RINL 11,500 करोड़ के पैकेज को मंजूरी, इस्पात मंत्री से मिले बीएमएस प्रतिनिधि
बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : भारतीय मजदूर संघ के प्रतिनिधि दल श्रीमान के वी सुंदरम(राष्ट्रीय संगठन मंत्री) , श्रीमान देवेंद्र कुमार पांडे (स्टील प्रभारी ) के नेतृत्व में 08/01/25 को स्टील मिनिस्टर से मुलाकात किए ओर संकटग्रस्त विशाखापत्तनम स्टील प्लांट (RINL) को पुनर्जीवित करने के लिए रिवाइवल पैकेज के मांग किए थे और साथ ही ज्ञापन वी सौंपा ।
माननीय इस्पात मंत्री जी वादा किया था कि विशाखापत्तनम इस्पात संयंत्र का निजीकरण नहीं होने दूंगा। जिसके फलस्वरूप केंद्र सरकार ने संकटग्रस्त विशाखापत्तनम स्टील प्लांट को पुनर्जीवित करने के लिए 11,500 करोड़ रुपये के बड़े वित्तीय पैकेज को मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने गुरुवार को एक बैठक के दौरान पैकेज को हरी झंडी दे दी।