SAIL ISP ट्रेनिंग सेंटर के समक्ष प्रदर्शन
बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : इस्पात नगरी बर्नपुर के स्थानीय निवासियों को नौकरी में प्राथमिकता देने एवं अन्य स्टील प्लांटों की तरह ही बर्नपुर के ठेका श्रमिकों को वेतन देने की मांग पर टीएमसी पार्षद अशोक रुद्र के नेतृत्व में इस्को स्टील प्लांट के सेफ्टी ट्रेनिंग सेंटर के सामने विरोध प्रदर्शन किया । यहां बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।




अशोक रूद्र ने कहा कि इसको का नवीनीकरण किया जा रहा है तब स्थानीय लोगों के साथ सेल प्रबंधन की जो बातचीत हुई थी उसने कहा गया था कि पहले रोजगार के मामले में यहां के लोगों को प्राथमिकता देनी होगी। लेकिन देखा जा रहा है कि इसको प्रबंधन अन्य राज्यों से लोगों को लाकर रोजगार उपलब्ध करा रही है । यहां आस-पास के क्षेत्र के युवा वंचित हो रहे हैं इसके अलावा यहां पर और ठेका श्रमिकों को जो वेतन दिया जाता है । वह सेल के अन्य यूनिट से काफी कम है इन्हीं दो मांगों के समर्थन में आज यह प्रदर्शन किया गया उन्होंने कहा कि स्थानीय युवाओं को नौकरी देनी होगी और ठेका श्रमिकों का वेतन सेल के अन्य यूनिट के मुकाबले एक समान करना होगा