KULTI-BARAKAR

भाजपा – टीएमसी सेटिंग, माफियाओं के साथ सांठ – गांठ : वंशगोपाल

बंगाल मिरर,  कुल्टी  : मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की तरफ से आज कुल्टी के बीएलआरओ कार्यालय में सात सूत्री मांगों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया गया और ज्ञापन सौंपा गया।  इससे पहले बड़ी संख्या में वामपंथी कार्यकर्ता आसनसोल के पूर्व सांसद वंश गोपाल चौधरी के नेतृत्व में बीएलआरओ कार्यालय तक आए और प्रदर्शन किया इनका कहना है कि टीएमसी के शासनकाल में राज्य में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है खासकर बालू – जमीन माफियाओं के कब्जे में है।

 वंश गोपाल चौधरी से बात की तो उन्होंने कहा कि पूरे बंगाल में प्रमोटर राज कायम हो चुका है । आज जमीन माफिया हो या बालू माफिया हर कोई प्रशासन को धत्ता बता कर अपना वर्चस्व का यह कर रहे हैं उन्होंने आरोप लगाया कि इसमें सत्ता पक्ष टीएमसी द्वारा प्रत्यक्ष रूपसे मदद पहुंचाई जा रही है उन्होंने कहा कि तालाब भरे जा रहे हैं जमीनों पर अवैध कब्जे किए जा रहे हैं और इसमें जमीन माफियाओं के साथ बीएलआरओ दफ्तर के कुछ अधिकारियों की भी मिली भगत है। इसके साथ ही उन्होंने बालू की बेतहाशा बढ़ी कीमतों पर भी चिंता जताई इसके लिए भी उन्होंने बालू माफियाओं के साथ प्रशासन के एक हिस्से के सांठ गांठ का आरोप लगाया। वंश गोपाल चौधरी ने कहा कि आज बालु की कीमत इतनी ज्यादा बढ़ने की एक ही वजह है कि यहां पर एक बहुत बड़ा सिंडिकेट काम कर रहा है जो इस पूरे सिस्टम के अंदर तक घुस गया है। 

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा यहां पर टीएमसी के साथ सेटिंग करके काम कर रही है जिस वजह से केंद्र सरकार भी यहां पर कानून व्यवस्था की स्थिति को संभालने के लिए कोई कारगर कदम नहीं उठा रही है वही जब हमने इस बारे में कुल्टी के बीएलआरओ से बात की तो उन्होंने कहा कि आज मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की तरफ से सात सूत्री मांगों के समर्थन में उन्हें ज्ञापन सौंपा गया उन्होंने कहा कि बालु की कीमत को लेकर वह अपने उच्च अधिकारियों को जानकारी देंगे औरे जहां पर भी अवैध अतिक्रमण सरकारी जमीन पर कब्जा या तालाब को भरने की  मिलेगी उस पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *