साइबर ब्यूरो के नाम पर 9 लाख ठगे, पुलिस ने 7 लाख रिकवर किये

बंगाल मिरर, जामुड़िया : साइबर क्राइम ऑफिस से कॉल बताकर धोखाधड़ी कर ठगों ने करीब 9 लाख 58 हजार 445 रुपये ठग लिए । आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की जामुड़िया थाने की पुलिस यह शिकायत मिलने पर सक्रिय हुई और करीब 7 लाख रुपये वापस निकाले। जामुड़िया के नंदी निवासी मृणमय घोष को 7 अक्टूबर को मुंबई साइबर क्राइम ब्यूरो के नाम से फोन आया, जिसमें कहा गया कि आपके आधार कार्ड का दुरुपयोग सिम कार्ड लेने के लिए किया गया है । उन्हें् सारे पैसे ट्रांसफर करने को कहा । इस तरह करीब 9 लाख 58 हजार 445 रुपए ठग लिए।


उन्होंने तुरंत जामुड़िया पुलिस से संपर्क किया। आसनसोल साइबर अपराध विशेष टीम के माध्यम से 7 लाख 18 हजार 944 रुपये बरामद किए। शनिवार को जामुड़िया थाने में प्रेस कांफ्रेंस कर चेक वापस किया गया। यहां रानीगंज सर्किल इंस्पेक्टर सुशांत चटर्जी, जामुड़िया थाना ओसी सौमेंद्रनाथ सिंह ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित थे। पैसे वापस पाकर मृणमय घोष खुश हैं।