मोंटेसरी स्कूल टॉडलर्ज की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसलो के कमुारपुर मोंटेसरी स्कूल टॉडलर्ज के पहले वार्षिक खेल कुद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में टॉडलर्ज स्कूल में पढ़ने वाले नन्हे बच्चों ने हिस्सा लिया और उन्होंने विभिन्न प्रकार की स्पर्धाओं में अपना जौहर दिखाया। स्कूल संचालन से जुड़ी प्रियंका सेठ राय और प्रिंसिपल केका चटर्जी के नेतृत्व में यहां पर टॉडलर्ज के विद्यार्थियों ने ऐसे कई स्पर्धायों में हिस्सा लिया है जिन्हें देखकर बच्चों के अभिभावकों में खुशी दौड़ गई वह यह सोच भी नहीं सकते थे कि उनके छोटे-छोटे बच्चे इतनी कुशलता के साथ इन स्पर्धाओं को कर पाएंगे उन्होंने स्कूल संचालन से जुड़ी प्रियंका सेठ राय और प्रिंसिपल केका चटर्जी को धन्यवाद दिया। अभिभावकों ने कहा कि इन दोनों के नेतृत्व में और टॉडलर्स स्कूल के सभी कर्मचारियों के प्रयास की वजह से उनके बच्चे इतना कुछ इतनी कम उम्र में सीख पा रहे हैं इसका पूरा श्रेय उन्होंने स्कूल प्रबंधन को दिया
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अभिजीत घटक ने भी इन स्पर्धायों को देखा और बच्चों की तारीफ की उन्होंने कहा कि बच्चों का प्रदर्शन देखकर लगता है कि टॉडलर्ज स्कूल प्रबंधन शिक्षक कर्मचारीयों ने इन बच्चों को इन सब चीजों को सीखाने के लिए काफी मेहनत की है और आज के प्रदर्शन से यह मेहनत देख रही है वही इस बारे में जब हमने प्रियंका सेठ राय और केका चटर्जी से बात की तो उन्होंने कहा कि वह सिर्फ एक स्कूल नहीं चला रही हैं वह एक ऐसा संस्थान चल रही हैं जहां पर बच्चों के शैक्षणिक इमारत की नींव डाली जाएगी इसलिए वह बच्चों को इस तरह से विकसित करना चाहते हैं जिससे कि आने वाले समय में बच्चे इस समाज और राष्ट्र के लिए अपना योगदान दे सकें