Breaking : Asansol में मंत्री के आवास पर हमला ?
बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : आसनसोल में राज्य के कानून मंत्री मलय घटक के आवास पर कथित तौर पर हमले से हड़कंप मच गया है। खबर पाकर थाना प्रभारी कौशिक कुंडू समेत बड़ी संख्या पुलिस छानबीन के लिए पहुंची है। बताया जाता है कि घर पर सुरक्षाकर्मी और अन्य कर्मी मौजूद थे। उसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति घुस आया। उस पर पथराव कर और टेबल के कांच फोड़ने का आरोप है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। दिनदहाड़े हुई इस घटना से सनसनी फैल गई है।



इस मामले में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। घटना स्थल पर आसनसोल दक्षिण थाना और पुलिस कमिश्नरेट के बड़े अधिकारी, जैसे डिसी सेंट्रल ध्रुब दास और एसपी सेंट्रल विश्वजीत नस्कर पहुंचे हैं। मंत्री मलय घटक घटना के समय घर पर मौजूद नहीं थे। पकड़े गए युवक का नाम विक्की केवड़ा बताया जाता है वह कलिकापुर शायरपाड़ा का निवासी है।