भाजपा नेता कृष्णेंदु मुखर्जी के नेतृत्व में नेताजी जयंती पर कंबल वितरण
बंगाल मिरर, कुल्टी : पश्चिम बंगाल आसनसोल के कुलटी विधानसभा अंतर्गत इसीएल के बैजडीह कोलियरी इलाके मे नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती मनाई गई, इस दौरान भाजपा के राज्य स्तरीय नेता कृष्णेंदु मुखर्जी मुखर्जी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। साथ ही उन्होने नेताजी के जीवनी और आदर्शों पर प्रकाश डाला। इसके अलावा उन्होंने इलाके के करीब 500 से ज्यादा गरीब व असहाय लोगों के बीच कंबल वितरण किया।
इस दौरान कृष्णेंदु मुखर्जी ने कहा की वह राजनीती जरूर करते हैं पर वह राजनीती के अलावा समाज सेवा करना कभी नही भूलते यही कारण है की शिल्पाँचल के लोग उनको समाज सेवा के अनेक कार्यों के वजह से जानते और पहचानते हैं, उन्होने कहा बेजडीहमे नेताजी की जयंती पर उनकी मूर्ति पर मलार्पण कोई नई बात नही है इससे पहले भी उन्होंने कई बार आकर नेताजी की मूर्ति पर मलार्पण किया है और साथ मे इलाके के गरीब और असहाय लोगों के बिच कंबल वित्रण भी किया है और वह आगे भी करते रहेंगे