ASANSOL

कानून मंत्री के घर की सुरक्षा में सेंध, सुरक्षा कर्मियों पर गिरी गाज

घर की बढ़ाई गई सुरक्षा, आरोपी गिरफ्तार

बंगाल मिरर, आसनसोल : कानून मंत्री के घर पर हुए हमले के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आसनसोल में मंत्री के आवास की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है। हमले के दौरान सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे चार पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया गया है। आसनसोल साउथ थाना पुलिस ने इस मामले में  आरोपी बिक्की केवड़ा को गिरफ्तार किया है ।

गौरतलब की बुधवार की शाम विक्की मंत्री के आवास में पहुंचा और उसने ईट से टेबल पर वार कर दिया। इससे टेबल  क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना से वहां हड़कंप मच गया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में  लिया‌ था । घटनास्थल पर आसनसोल दक्षिण थाना और पुलिस कमिश्नरेट के बड़े अधिकारी, जैसे डिसी सेंट्रल ध्रुब दास और एसपी सेंट्रल विश्वजीत नस्कर पहुंचे थे। मंत्री मलय घटक घटना के समय घर पर मौजूद नहीं थे।

वहीं मंत्री पत्नी सुदेशना घटक ने कहा था कि घटना से वह काफी भयभीत है ।  वह घर के ऊपरी मंजिल पर थी जब आवाज सुनकर वह नीचे आई तो देखा कि एक ईंटा पड़ा हुआ है और कांच टूटा हुआ है । वहां पर मौजूद लोगों ने एकशश व्यक्ति को पकड़ा।  लेकिन वह कुछ भी बोलने को तैयार नहीं था कि आखिर उसने ऐसा क्यों किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *