Asansol : फर्नीचर व्यापारी के घर में घुसे अपराधी ?
बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : आसनसोल साउथ थानान्तर्गत हिलव्यु इलाके में शुक्रवार को सुबह एक घटना से सनसनी फैल गई। बताया जाता है कि शहर के बड़े फर्नीचर व्यापारी के घर में दो सशस्त्र अपराधी दिनदहाड़े घुस गये और कर्मी के कनपट्टी पर बंदूक भिड़ा दिया। हालांकि वहां किसी तरह की वारदात को अंजाम नहीं दिया गया। घटना की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं उन्हें सीसीटीवी कैमरे से निकलते और घुसते देखा जा सकता है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
घर में कार्यरत कर्मी अली का कहना है कि सुबह दो युवक आये, उनके पास हथियार था। उनकी कनपट्टी पर बंदूक भिड़ाया। शोर मचाने पर उसके कुछ देर बाद वह लोग निकल गये। । इसके बाद पुलिस छानबीन के लिए पहुंची। इस घटना के बाद से आसपास के लोग दहशत में हैं। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद स्पष्ट होगा कि पूरा मामला क्या है