PURULIA-BANKURA

KV ADRA में क्विज प्रतियोगिता, शामिल हुए 9 स्कूल के बच्चे

बंगाल मिरर, आद्रा: पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय आद्रा में परीक्षा पे चर्चा पर कार्यक्रम और क्विज लिखित प्रतियोगिता का आयोजनकिया गया।
इस कार्यक्रम के लिए पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय आद्रा को नोडल सेंटर बनाया गया था। जिसमें हिस्सा लेने वाले स्कूलों में केवी आसनसोल, केवी चित्तरंजन, केवी आद्रा, साउथ ईस्टर्न मिक्स्ड रेलवे आद्रा, फ्लिक्स स्कूल, एजी चर्च पुरुलिया, गगनाबाद हाई स्कूल, पीके राज स्कूल, और सोनायझुरी आंचलिक हाई स्कूल के कुल 100 बच्चों ने हिस्सा लिया।

इसका आरंभ     विद्यार्थियों को पीपीसी द्वारा जारी 6 वीडियो सीरीज को दिखाया गया, इसके पश्चात इनके परीक्षा आयोजित हुई। उनके बाद इनमें से प्रथम, दृतिय, और तृतीय के लिए विद्यार्थियों का चयन हुआ। इसमें प्रथम 3 बच्चे, दृतिय 4 बच्चे और तृतीय 7 विद्यार्थियों को विद्यालय के प्राचार्य कपिल सहगल ने पुरुस्कार दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा पे चर्चा को हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने वर्ष 2016 में शुरू किया था। इसका उद्देश्य बच्चों को तनावमुक्त परीक्षा से पहले करना है। इसी उपलक्ष्य पर हमारे विद्यालय में परीक्षा पे चर्चा के तहत 9 स्कूलों के 100 बच्चों के लिए प्रतियोगिता हुए। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक में प्रधान शिक्षक आरपी किस्कू, रिया, रंजीत बरुआ, मनोज कुमार भगत सहित समस्त शिक्षकों की सक्रिय भूमिका रही।

विद्यालय में आयोजित हुआ पराक्रम दिवस


पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय आद्रा में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर पराक्रम दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य कपिल सहगल ने दीप प्रज्वलित कर और नेताजी की तस्वीर पर प्राचार्य सहित समस्त शिक्षिकों ने मालार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान विसेष एसेम्बली आयोजित हुई, जिसमें स्कूल के बच्चे और शिक्षक ने नेताजी की जीवनी को विस्तार से बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *