ASANSOL-BURNPUR

बर्नपुर आदर्श विद्यालय की वार्षिक खेलकूद में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : बर्नपुर आदर्श विद्यालय (हायर सेकेंडरी) की  68वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता  शनिवार को स्कूल ग्राउंड में किया गया। इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में मेयर परिषद सदस्य गुरुदास चटर्जी, बो रो चेयरमैन  अनिमेष दास, बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी, पार्षद संध्या दास, कहकशा रियाज, उत्पल सेन, हरजीत सिंह, बिजय सिंह, रामाकान्त सिंह यादव, जितेंद्र श्रीवास्तव, सरस्वती सिंह, शाहिदा परवीन, पूनम प्रसाद, मुस्कान कुमारी शिक्षक, शिक्षिकाएँ सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।। 

इस वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के कुल 18 इवेंट में लगभग 200 छात्रों ने हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। वहीं विभिन्न इवेंट में स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को अतिथियों के हाथों पुरस्कार प्रदान कर उत्साहित किया गया। स्कूल के प्रधानाध्यापक डॉ शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा की स्कूल के 68वें वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के काफी बेहतर तरीके से आयोजन किया गया। इस दौरान आयोजित कुल 18 स्पर्धा में लगभग 200 छात्रों ने हिस्सा लिया। उन्होने बताया की स्कूल के छात्र शिक्षा के साथ खेलकूद प्रतियोगिता में काफी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *