ASANSOL

Asansol : फर्नीचर व्यापारी के घर डकैती के लिए आए थे 4, गिरफ्तार

बंगाल मिरर, आसनसोल :   आज  आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से एक प्रेस मिट का आयोजन किया गया। आपको बता दें कि पिछले 24 जनवरी को आसनसोल के नॉर्थ हिल व्यू इलाके में फर्नीचर व्यापारी सुबीर बसु के घर पर हथियार बंद अपराधियों ने हमला किया था। हमले के समय सुबीर बसु की वजह से  अपराधी अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हुए और भाग खड़े हुए। आज की प्रेस मीट में डीसी सेंट्रल ध्रुव  दास ने पत्रकारों को बताया कि इस मामले में अबतक कूल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार लोगों के नाम हैं शादाब अहमद अखिलेश सिंह शम्स तबरेज खान रघुनाथ कर्मकार। उन्होंने बताया कि शादाब अहमद फर्नीचर बनाता था जिससे  सुबीर बसु से उनकी पहचान हुई थी।  शादाब अहमद ने बाकी तीन लोगों को यह जानकारी दी कि 24 जनवरी को सुबीर बसु के घर पर बड़ी राशि आएगी।  इसके बाद यह अपराधी वहां पर लूट के उद्देश्य से इकट्ठा हुए। लेकिन सुबीर बसु और उनके कर्मचारियों द्वारा विरोध किए जाने की वजह से वह लोग भाग खड़े हुए।

उन्होंने कहा कि इस मामले में एक चार चक्का वाहन एक 9 एमएम पिस्टल 6 राउंड कारतूस एक मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन  बरामद हुआ है उन्होंने कहा कि इस मामले में बाकी अपराधियों की तलाश  जारी है आज उनको कोर्ट में पेश किया जाएगा और कोर्ट से उनके रिमांड के लिए प्रार्थना की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *