ASANSOL

दिल्ली पब्लिक स्कूल आसनसोल में मनाया गया देश का 76वाँ गणतंत्र दिवस


बंगाल मिरर, आसनसोल: सम्पूर्ण देश गणतंत्र के 75 वर्ष पूरे होने पर अपने – अपने तरीके से देश के स्वतंत्रता सेनानियों को उनके बलिदान और कर्तव्यनिष्ठा  के लिए श्रद्धांजलि दे रहा है , उसी की एक कड़ी बनते हुए दिल्ली पब्लिक स्कूल आसनसोल में धूमधाम व जज़्बे के साथ इस महायज्ञ में अपने हिस्से  की आहुति देने हेतु विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।ध्वजारोहण प्राचार्या सुश्री विनीता श्रीवास्तव के द्वारा संपन्न हुआ । बंगाली समूह गान और सारे जहाँ से अच्छा तथा वन्दे मातरम की प्रतिध्वनि से विद्यालय में देशभक्ति का जो वातावरण बना वह देखते ही बनता था । सभी देशभक्ति के रंग में रंगे भारतीय पारम्परिक वेशभूषा में एक माला के विभिन्न मोतियों की भांति देश का प्रतिनिधित्त्व कर रहे थे ।


ध्वजारोहण स्थल गेंदे और गुलाब के फूलों से सजा सभी के दिलों को आनंदित कर रहा था , और करे भी क्यों ना …..
जो भरा नहीं है भावों से , बहती जिसमें रसधार नहीं
ह्रदय नहीं वह पत्थर है जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं
यह एक ऐसा अवसर है जो सभी के हृदयों को आह्लादित कर देता है ।
प्राचार्या सुश्री विनीता श्रीवास्तव ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस विद्यालय का प्रत्येक सदस्य हमारे विद्यालय परिवार का सदस्य है , अपनी सफलता को सुनिश्चित करने के लिए हम सभी को एक लक्ष्य बनाकर एक साथ चलना है l हम सभी देश के भावी नागरिकों के निर्माण में अपनी भूमिका का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करें  यही हमारी देश के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।
अंत में मिष्ठान्न वितरण व सूक्ष्म जलपान के साथ कार्यक्रम के समापन हुआ ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *