ASANSOL

Asansol में 5 हजार विद्यार्शी शामिल हुए शोभायात्रा में

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News In Hindi ) आज महर्षि दयानंद सरस्वती जी के 200 वीं जयंती के उपलक्ष्य में आर्य समाज आसनसोल एवं इसके द्वारा संचालित तीनों विद्यालयों के संयुक्त भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया । यह भव्य शोभायात्रा आर्यकन्या उच्च विद्यालय, मुरगासोल से प्रारंभ होकर डी.ऐ.वी हाई स्कूल, बुधा, आसनसोल में आकर संपन्न हुआ। इस शोभा यात्रा में तीनो विद्यालय के 5000 से अधिक छात्र छात्राओं ने भाग लिया ।

इस शोभायात्रा में आर्य समाज आसनसोल के प्रधान माननीय श्री जगदीश प्रसाद केडिया, आर्य समाज आसनसोल के मंत्री श्री मनोज कुमार केडिया, आसनसोल नगरनिगम के बोरो चेयरमैन श्री राजेश तिवारी, आर्य कन्या विद्यालय के अध्यक्ष श्री नथमल शर्मा, आर्य समाज आसनसोल द्वारा संचालित तीनों विद्यालयों के मैनेजिंग कमिटी के सदस्य श्री अरूण शर्मा,श्री विजय कुमार शर्मा, दयानंद विद्यालय के शिक्षकप्रभारी श्री नारायण पासवान, डीएवी के शिक्षकप्रभारी श्री उपेन्द्र कुमार सिंह तथा आर्य कन्या उच्च विद्यालय के शिक्षिका प्रभारी पूनम भारती आदि उपस्थित थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *