शीतलपुर में मालवाहक वाहन चालकों से कौन कर रहा अवैध वसूली
बंगाल मिरर, आसनसोल : पश्चिम बंगाल आसनसोल कुलटी थाना अंतर्गत सांकतोड़िया पुलिस फाड़ी इलाके मे स्थित सीतलपुर मे उड़ीसा और झारखंड सहित दिल्ली व कोलकाता को जोड़ने वाली राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर अवैध रूप से करीब एक दर्जन युवकों द्वारा मालवाहक वाहन चालकों से अवैध रूप से पैसे वसूलने का मामला सामने आया है।




शीतलपुर इलाके के रहने वाले लोगों की अगर माने तो इलाके मे स्थित पेट्रोल पम्प के ठीक सामने एक होटल मे खड़े होकर आए दिन करीब एक दर्जन युवक 24 घंटा सिप्ट बदल-बदल कर मालवाहक वाहनों से अवैध रूप से पैसे वसूलते हैं, गुरुवार को भी युवक मालवाहक वाहनो से अवैध रूप से पैसे वसूल रहे थे, जिस कारण सड़क पर वाहनों की एक लम्बी कतार लग गई, इसी दौरान एक चार पहिया वाहन भी जाम मे फंस गया काफी देर जाम मे फंसे रहने के बाद वाहन चालक जब वाहन से उतरकर जाम लगने का कारण युवकों से पूछने की हिमाकत की तो युवकों ने चालक के साथ मारपीट शुरू कर दी ।
जिसके बाद वाहन चालक और वाहन मे बैठे व्यक्ति ने सकतोड़िया पुलिस फाड़ी मे जाकर उनके ऊपर जानलेवा हमला करने व सड़क जामकर अवैध रूप से पैसे वसूलने का आरोप जितेन , चानू होटल वाला, मंगल , अलोक और प्रकाश के ऊपर आरोप लगाया है, स्थानीय लोगों ने यह भी बताया की आए दिन इलाके मे भारी जाम लगता है, जिसका एक ही कारण है और वह है पेट्रोल पम्प के सामने होटल मे खड़े युवकों द्वारा पुलिस के नाम पर मालवाहक वाहनो से अवैध रूप से पैसे की वसूली, वसूली के दौरान चाहे जितना भी लंबा जाम क्यों नही लग जाए युवक बेखौफ वाहन चालकों से अवैध रूप से पैसे वसूलने का काम करते हैं, वह किसी से नही डरते और ना ही इनको रोकने या फिर टोकने वालों को यह छोड़ते हैं।
यही कारण है की इन युवकों का यह अवैध धंधा जमकर फलफूल रहा है, बताया यह भी जा रहा है की इन युवकों के पीछे कोई बड़ा हाँथ है कोई बड़ा सपोर्ट है जिस कारण इन युवकों का मनोबल बढ़ा हुआ है, पर इनके पीछे कौन है इनका कौन सपोर्ट कर रहा यह किसी को नही पता