ECL CMD को मिथिला चेतना संस्कृति समिति ने किया सम्मानित
बंगाल मिरर, आसनसोल: आज शाम मिथिला चेतना संस्कृति समिति आसनसोल के पदाधिकारियों ने ईसीएल सीएमडी सतीश झा को मिथिला के सम्मान से पाग, दोवता एवं गुलदस्ता से सम्मानित किया । संस्था के सचिव सुनील कुमार मिश्रा ने बनभोज में आने के लिए आग्रह किया जो 9/2/25 को है। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष कृष्ण मोहन मोहता, उपाध्यक्ष नन्द कुमार झा, सचिव सुनील कुमार मिश्रा, सह सचिव मदन झा, कोषाध्यक्ष मोहन झा, जय प्रकाश झा आनंदम ग्रुप के विपुल झां आदि उपस्थित थे।



