ASANSOL

Uttpaat 2025 : वैभवी टाइनी टॉट्स के नन्हें मुन्नों ने बिखेरा जलवा

बंगाल मिरर,  आसनसोल: आसनसोल के रवींद्र भवन में द वैभवी फाउंडेशन संचालित वैभवी टाइनी टॉट्स, वर्ल्ड क्लास प्ले स्कूल का 21 वां वार्षिक उत्सव उत्पात 2025 मनाया गया। कार्यक्रम में स्कूल के नन्हें- मुन्हें छात्र और छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों को फाउंडेशन के चेयरमैन जगदीश बागड़ी एवं सदस्य पुष्पा बागड़ी ने सम्मानित किया।रंगारंग कार्यक्रम में लगभग 400 नन्हे मुन्ने हिस्सा लिए थे। जिसमें 200 बच्चों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।

इस मौके पर फास्बेक्की महासचिव सचिन राय  संत विंसेंट स्कूल के प्रिंसिपल रवि विक्टर, आसनसोल चैंबर आफ कामर्स के सलाहकार नरेश अग्रवाल, आसनसोल चैंबर आफ़ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, कनकधारा की पूजा उपाध्याय, सोनिया पच्चीसिया, वैभवी फाउंडेशन की अंजुल बागड़ी, शिखा बागड़ी, शारदा गुप्ता,‌नवनीत बागड़ी, सत्यजीत बागड़ी सहित स्कूल के शिक्षिकाएं अभिभावक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *