DURGAPUR

ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा, केंद्र सरकार बंगाल को वंचित कर रही : मंत्री

बंगाल मिरर, दुर्गापुर :  दुर्गापुर शहर के सृजनी सभागार में पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों को लेकर समीक्षा  बैठक की गई। पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री प्रदीप मजूमदार, विभाग के सचिव पी उलगनाथन, डीएम एस पोन्नबलम, जिला परिषद सभाधिपति विश्वनाथ बाउरी, मेंटर वी. शिवदासन दासू., की मौजूदगी में कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। वहीं मंत्री ने जल स्वपन योजना का काम भी तेजी से होने की बात कही।बैठक में पश्चिम बर्द्धमान जिला परिषद, सभी ब्लाक व पंचायत समिति एवं पंचायत के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में अधिकारियों ने अपने क्षेत्र में हो रहे कार्यों की जानकारी दी। 

 बैठक में जिला परिषद के मेंटर वी शिवदासन दासू ने समन्वय को लेकर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि पंचायत समिति हो या पंचायत हर जगह अधिकांश नए प्रतिनिधि बने है, उन्हें काम समझना होगा। ब्लाक के साथ एक समन्वय का अभाव भी कई जगह देखा जा रहा है, उसे दूर कर विकास कार्य में सब को सहयोग करना होगा। जिला परिषद कर्माध्यक्ष सुजीत मुखर्जी ने दुर्गापुर-फरीदपुर ब्लाक के पीयूपी फंड के तहत 30 लाख रुपया भुगतान पर बल दिया। मंत्री प्रदीप मजूमदार ने कहा कि केंद्र सरकार बंगाल को वंचित कर रही है, इसके बावजूद भी राज्य सरकार विकास का काम कर रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 11 लाख लोगों को राशि मिलना था, लेकिन केंद्र सरकार उसका भुगतान नहीं कर रही है। ऐसे में राज्य सरकार बांग्ला आवास योजना के तहत 1.20 लाख रुपया दे रही है। प्रथम किस्त के रूप में 60-60 हजार का भुगतान 12 लाख लाभुकों को दिसंबर में किया गया। वहीं पथश्री के तहत ग्रामीण क्षेत्र को मुख्य सड़काें से जोड़ने का काम किया जा रहा है। राज्य सरकार स्वयं सहायता समूह के लिए भी काम कर रही है। उन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *