ASANSOL-BURNPUR

Damodar पर पुल पर केंद्र ने भी खड़े किए हाथ ! अब जेटी की संभावना तलाशने पहुंचने टीम

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर: पश्चिम बर्धमान को बांकुड़ा से जोड़ने के लिए दामोदर नदी पर ब्रिज बनाने के लिए लंबे समय से मांग की जा रही है। आज नई दिल्ली से विशेषज्ञों की एक टीम आई थी जिसने दामोदर नदी में जेटी बनाने के विषय पर परीक्षण किया यहां पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक अग्निमित्रा पाल भी मौजूद थीं । उन्होंने कहा कि दामोदर नदी पर ब्रिज बनाने की मांग लंबे समय से स्थानीय लोग करते आ रहे हैं । लेकिन अभी तक यहां पर ब्रिज का निर्माण नहीं हुआ है ।

उन्होंने कहा कि इस विषय में उन्होंने केंद्रीय सड़क उन्नयन मंत्री नितिन गडकरी से बात की थी ।तो उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग से एक निश्चित दूरी पर अगर ब्रिज बनाने की बात होती है तो ही उनका मंत्रालय ब्रिज बन सकता है लेकिन यहां पर दामोदर नदी राष्ट्रीय राजमार्ग से ज्यादा दूर है इसलिए उनके मंत्रालय की वजह से यह संभव नहीं होगा । इसके उपरांत उन्होंने पोर्ट एंड शिपिंग मंत्री से बात की तो उन्होंने कहा कि ब्रिज बनाना उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता लेकिन वह एक जेटी बना सकते हैं और इसके लिए उन्होंने आज एक टीम भेजी है टीम में विशेषज्ञ है जो यह देखेंगे कि यहां पर यह संभव है या नहीं।

विधायक ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सिर्फ विकास के दावे करते हैं लेकिन विकास कार्यों को करने में उनके कोई दिलचस्पी नहीं है उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले यहां के मंत्री मलय घटक ने दावा किया था कि ब्रिज बनाने की अनुमति मिल गई है अगर ऐसा था तो ब्रिज निर्माण का कार्य शुरू क्यों नहीं हुआ उन्होंने कहा कि अगर ममता बनर्जी सरकार के पास ब्रिज बनाने का पैसा नहीं है तो वह भी बताएं केंद्र सरकार की तरफ से मदद पहुंचाई जाएगी लेकिन ममता बनर्जी सरकार खुद भी ब्रिज नहीं बना रही है और केंद्र सरकार को भी बनाने नहीं दे रही है।

जिससे पश्चिम वर्धमान के अलावा बांकुरा पुरुलिया यहां तक की झारखंड के लोग भी परेशान हो रहे हैं बांकुड़ा से पश्चिम बर्दवान आने के लिए 60 किलोमीटर अतिरिक्त सफर करके आना पड़ता है या दामोदर नदी पर बने एक बेहद कमजोर अस्थाई बांस के पुल से होकर गुजरना पड़ता है विधायक ने कहा कि मधु कुंडा पुल की हालत भी काफी खराब हो चुकी है और वह कभी भी गिर सकती है हालांकि इस बारे में जब हमने टीएमसी पार्षद अशोक और रुद्र से बात की तो उन्होंने कहा कि आज दिल्ली से विशेषज्ञों की एक टीम आई थी लेकिन वहां पर राज्य सरकार के किसी दफ्तर के प्रतिनिधि नहीं थे उन्होंने कहा कि इस तरह से सरकारी काम नहीं किया जा सकते केंद्र को कोई भी काम करने से पहले राज्य सरकार के साथ समन्वय साधने की आवश्यकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *