Durgapur में 6 करोड़ से फोरलेन होगी सड़क
बंगाल मिरर, दुर्गापुर :( Durgapur Latest News ) दुर्गापुर शहर सिटी सेंटर शहर का व्यस्ततम क्षेत्र है। यहां व्यवसायिक केन्द्रों के साथ ही अनुमंडल कोर्ट, एसडीएम कार्यालय, बैंक, सरकारी कार्यालय आदि है। इस कारण यहां सिर्फ दुर्गापुर ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों से भी लोगों का आना-जाना लगा रहता है। ऐसे में यहां की सड़कों पर आवागमन सुगम रहे। इसके लिए आसनसोल-दुर्गापुर विकास प्राधिकरण (एडीडीए) द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है। दुर्गापुर नगर निगम से कवि गुरु जाने वाली सड़क को चार लेन करने का निर्णय लिया गया है। करीब छह करोड़ रुपये इस पर खर्च होगा, जिसका शिलान्यास शुक्रवार को किया गया। जहां मंत्री प्रदीप मजूमदार, एडीडीए के चेयरमैन कवि दत्ता, डीएम एस पोन्नबलम, दुर्गापुर की चेयरपर्सन अनिंदिता मुखर्जी, एसडीएम डा. सौरभ चटर्जी, राखी तिवारी आदि उपस्थित थे।




मंत्री ने बताया कि दुर्गापुर शहर का सिटी सेंटर व्यस्त इलाका है, काफी संख्या में लोग यहां प्रत्येक दिन आते है। महत्वपूर्ण कार्यालय भी यहां है। ऐसे में एडीडीए द्वारा बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में उठाया गया कदम काफी सराहनीय है। रास्ता पर डिवाइडर के साथ फूल का पौधा भी लगाया जाएगा। यह सड़क करीब 1.8 किलोमीटर है, यह हो जाने से दुर्गापुर स्टील टाउनशिप के लोगों को भी सुविधा होगी। एडीडीए चेयरमैन कवि दत्ता ने कहा कि तीन-चार माह में काम पूरा हो जाने की उम्मीद है। रास्ते के किनारे पेड़ है, उसे भी वन विभाग की अनुमति से काटा जाएगा। रास्ते के किनारे जो दुकान है, उन्हें भी हटाया जाएगा।