विशिष्ट व्यवसायी विश्वजीत घांटी का निधन
बंगाल मिरर, आसनसोल: शिल्पांचल के विशिष्ट व्यवसायी विश्वजीत घांटी का निधन शनिवार सुबह को हो गया। उनके निधन की खबर से शिल्पांचल में शोक का माहौल है। वह पिछले काफी समय से बीमार थे। आसनसोल के मिड वेस्ट अस्पताल में उनको इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। वह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। वह काफी मिलनसार व्यक्ति थे।




उनके निधन पर टीएमसी नेता मलय घटक, वी. शिवदासन दासू, अभिजीत घटक, गुरुदास चटर्जी भाजपा नेता जितेन्द्र तिवारी, कृष्णेंदु मुखर्जी, fosbecci के महासचिव सचिन राय,, क्रेडाई के बिनोद गुप्ता, कोलफील्ड टिंबर एसोसिएशन के संजय तिवारी, आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के सलाहकार नरेश अग्रवाल पवन गुटगुटिया सचिव शंभूनाथ झा , मुकेश तोदी, श्रवण अग्रवाल, सतपाल सिंह कीर पिंकी, मनोज साहा एसबीएफसीआई के जगदीश बागड़ी, वीके ढल्ल, महावीर स्थान के अरुण शर्मा, मारवाड़ी युवा मंच के सुदीप अग्रवाल, आनंद पारीक, सिख वेलफेयर सोसाइटी के सुरजीत सिंह मक्कड़, बाजार कमेटी के पिन्टू गुप्ता आदि ने गहरा शोक व्यक्त किया।