Bjp नेता के पोस्ट पर मचा बवाल, हिंदी भाषा नेताओं पर आपत्तिजनक और अमर्यादित टिप्पणी किसने की ?
बंगाल मिरर, आसनसोल: Bjp नेता के पोस्ट पर मचा बवाल, हिंदी भाषा नेताओं पर आपत्तिजनक और अमर्यादित टिप्पणी! लोकसभा चुनाव के बाद पहले से ही आसनसोल में भाजपा बैक फुट पर है अब भाजपा में फूट सामने आ रही है। भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं पूर्व विधानसभा चुनाव प्रत्याशी मदन चौबे ने एक पोस्ट सोशल मीडिया पर किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि आसनसोल में बीजेपी के हिंदी भाषी नेताओं को**** बोलने वाले नेताओं पर अविलंब कार्रवाई होनी चाहिए। उनके इस पोस्ट पर लोग कमेंट कर रहे हैं और लगातार निशाना साथ रहे हैं। हालांकि इसमें यह स्पष्ट नहीं हो रहा है कि ऐसा किसने कहा है ?
हिंदी भाषा नेताओं को लेकर किसने इस तरह की अपमानजनक और आप मर्यादित टिप्पणी की है इसे लेकर अभी कुछ स्पष्ट नहीं हो पा रहा है भाजपा नेता को कई बार फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया है। खैर मामला जो भी हो लेकिन फिलहाल इस विवाद से भाजपा के अंदर जो कलह है वह फिर सामने आ रहा है। कमेंट में तो कई लोग भाजपा नेताओं पर शासक दल के नेताओं से अवैध वसूली समेत विभिन्न गंभीर आरोप भी लगा रहे हैं।