ASANSOL-BURNPUR

SAIL ISP डिप्लोमा इंजीनियर्स वेलफेयर एसोसिएशन की क्विज प्रतियोगिता

इस्पात जिज्ञासा 2024-25 विजेता रहे अतनु मुखार्जि ओर स्वरूप साहा

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : बर्नपुर डिप्लोमा इंजीनियर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने 2 फरवरी, 2025 शाम को दीपानी ऑडिटोरियम (भारती भवन) में अपने सदस्यों के लिए वसंत पंचमी के मौकों पर एक तकनीकी प्रश्नोत्तरी “इस्पात जिज्ञासा २०२४-२५” का आयोजन किया। मुख्य अतिथि के रूप में बर्नपुर सेल इस्को इस्पात सयंत्र के कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) उमेंद्र पाल सिंह और विशिष्ट अतिथि के रूप में महाप्रबंधक (मानव संसाधन- वर्क्स) सब्यसाची दत्ता इस प्रतियोगिता में मौजूद रहे। २ सदस्य कि समूह बनाकर इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कुल २० दल ऑनलाइन लिंक के माध्यम से अपनी पंजीकरण कराया था।

प्रतियोगिता दो चरण में आयोजित की गई थी – प्रारंभिक स्तर (लिखित) और निर्णायक स्तर (मंच पर)। शीर्ष छह टीमों ने मंच पर निर्णायक दौर में प्रतिस्पर्धा की, जो प्रारंभिक दौर के तुरंत बाद आयोजित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता कि संचालक के रुप में शिल्पांचल कि प्रख्यात क्यिज मास्टर कृष्णेंदु कर्माकर उपस्थित थे। यह प्रतियोगिता दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हुई क्योंकि सभी प्रश्न और उत्तर प्रोजेक्टर की सहायता से मंच पर प्रस्तुत किए गए।

‘इस्पात जिज्ञासा २०२४-२५’ कि शीर्ष तीन विजेता रहे अतनु मुखार्जि ओर स्वरूप साहा (विजेता), सुप्रियो चटर्जी ओर अबुल कलाम अंसारी (फर्स्ट रनर अप) एवं तापस कुमार ढल ओर नीरज कुमार दास (सेकंड रनर अप) रहे। उसी दिन कार्यक्रम स्थल पर पुरस्कार वितरण भी किया गया। शीर्ष तीन विजेता दल के लिए नकद पुरस्कार ₹5000 (प्रथम), ₹3000 (दूसरा) और ₹1500 (तीसरा) के साथ साथ सुन्दर मेमैंटो, प्रशंसा पत्र ओर उपहार दिया गया। इसके अलावा
सभी प्रतिभागियों के इस प्रतियोगिता मैं भाग लेने के लिए तत्काल उपहार भी दिया गया ।


प्रतियोगिता के दौरान उपस्थित दर्शकों को लिए कुछ प्रश्नों पुछा गया, सही उत्तर देने पर दर्शकों भी आकर्षक उपहार दिया गया। इस कार्यक्रम मैं एसोसिएशन कि सभापति सोमनाथ माजी, उप सभापति गौतम नंदी, महासचिव लब कुमार मन्ना, अतिरिक्त महासचिव मीर मुसार्रफ अली, प्रवीण कुमार, सामिम मंडल, अनिरूद्ध धीबर, बुद्धेश्वर भगत, लालू कुमार शुक्ला, रघुबंश कुमार, सौमेन माजी, राम प्रकाश कन्नौजिया, सूर्यकांत दलई आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *