ASANSOL

Andal – Sainthia New Train जल्द

बंगाल मिरर, अंडाल : (Andal – Sainthia New Train )  आसनसोल रेलमंडल के अंडाल से सैंथिया के बीच जल्द ही एक मेमू ट्रेन शुरू की जायेगी। इससे लोगों को सुबह साढ़े आठ के बाद एक और ट्रेन इस रूट मिल जाने से सुविधा होगी।  डीआरएम ने बताया कि लोकल ट्रेनों के परिचालन समय पहले से काफी बेहतर किया गया है। इसे और बेहतर करने पर जोर दिया जा रहा है। जल्द ही अंडाल और सैंथिया के बीच नई मेमू का परिचालन होगा। अंडाल से यह सुबह 11 बजे के आसपास खुलेगी। उन्होंने कहा कि मधुपुर में ट्रेनों के रखरखाव के लिए 25-30 करोड़ से कोचिंग कांप्लेक्स का निर्माण किया गया है। जो बहुत जल्द ही चालू होगा। इससे वहां से चलनेवाली ट्रेनों को रखरखाव के लिए आसनसोल लाने की जरूरत नहीं रहेगी।

Asansol : नये पुल में लगेंगी लिफ्ट

डीआरएम ने कहा कि आसनसोल स्टेशन पर तीसरे नये फुट ओवर ब्रिज का निर्माण पूरा हो चुका है। उसमें सभी प्लेटफार्म पर लिफ्ट लगाये जायेंगे। जिससे रेलयात्रियों को काफी सुविधा होगी।

रेलपार इलाके में जटिल स्थिति

डीआरएम ने सात नंबर प्लेटफार्म यानि उत्तर दिशा की सड़क के सवाल पर कहा कि रेलवे द्वारा आसनसोल नगर निगम को उस सड़क को हटाने को लेकर कई बार पत्र लिखा गया है। क्योंकि वहां पर रेलवे द्वारा विकास के कार्य किए जाएंगे। यह बहुत जटिल काम है क्योंकि वहां पर ऐसे कई लोग हैं जो बहुत लंबे समय से उस क्षेत्र में रहते आए हैं। ऐसे में जल्दबाजी में कोई भी कार्रवाई नहीं की जा सकती । इसके लिए लगातार बातचीत करनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि वह मार्ग बहुत महत्वपूर्ण मार्ग है क्योंकि वह आसनसोल के रेलपार को आसनसोल स्टेशन और आसनसोल के मुख्य बाजार क्षेत्र को जोड़ती है। ऐसे में अगर रेलपार का विकास करना है तो उस मार्ग को लेकर निर्णय लेना होगा। लेकिन यह आसान नहीं होगा, इसके लिए लगातार बातचीत कर कार्रवाई करनी होगी। जब तक इसका हल नहीं निकल जाता बातचीत का दौर जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *