ASANSOL

Asansol : 45 करोड़ से लॉबी, रेलवे क्वार्टर पर खर्च 28 करोड़

हर कॉलोनी में पार्क ओपन जिम और एटीएम

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol Rail News ) आसनसोल रेल मंडल द्वारा रेल कर्मचारियों को बेहतर आवास उपलब्ध कराने के लिए 28 करोड़ खर्च किये जा रहे हैं। लोको पायलटों के लिए थ्री स्टार होटल वाली सुविधाओं से लैस लाबी पर 45 करोड़ खर्च किये जा रहे हैं। आरपीएफ के लिए भी बेहतर बैरक करोड़ों खर्च कर बनाए जा रहे हैं। जो आनेवाले कुछ महीनों में तैयार हो जायेंगे। आसनसोल के मंडल रेल प्रबंधक चेतनानंद सिंह ने यह जानकारी मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभागार में पत्रकारों को दी।

डीआरएम ने कहा कि आसनसोल सहित देश के विभिन्न मंडलों में रेलवे क्वार्टर्स का रखरखाव ठीक से नहीं हो पता था । रेलमंडल में रेलवे कर्मचारियों के बेहतर आवास उपलब्ध कराने के लिए 28 करोड़ खर्च किये जा रहे हैं। 14 करोड़ रुपये से नये क्वार्टर बनाए जा रहे हैं। वहीं 14 करोड़ पुराने क्वार्टरों की मरम्मत पर खर्च किये जा रहे हैं। इसके साथ ही प्रत्येक कालोनी में ओपेन जिम और पार्क रहेंगे। कालोनियों में एटीएम और कियोस्क भी लगेंगे। वर्षा जल संचय के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग के लिए अलग से डेढ़ करोड़ खर्च किये जा रहे हैं। .

45 करोड़ से थ्री स्टार सुविधा युक्त ल लॉबी

डीआरएम ने कहा कि माल लोडिंग में आसनसोल मंडल देश में सातवें स्थान पर है, वहीं लोडिंग और अनलोडिंग मिलाकर पांचवें स्थान पर है। मालगाड़ी हो यात्री गाड़ी, इसके परिचालन में रनिंग कर्मियों की भूमिका अतिमहत्वपूर्ण है। उनके लिए थ्री स्टार होटलों जैसी सुविधा युक्त लाबी बनाई जा रही है। इसके लिए 5 करोड़ से काम पहले से किया जा रहा था। अब 40 करोड़ रुपये का आवंटन और किया गया है। यानि की 45 करोड़ रुपये खर्च कर आधुुनिक सुविधा युक्त लाबी बन रही है।

आरपीएफ के लिए नये बैरक

डीआरएम ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में हर 20 से 25 किलोमीटर पर आरपीएफ के बैरक बनाए गए हैं। इसके अलावा कार्यालय भी बनाए गए हैं। अगले तीन से चार महीना के सभी जगह पर नए आरपीएफ बैरक बनाएं जा रहे हैं। अभी तक बहुत से बैरक बन जाने चाहिए थे। लेकिन जिन ठेकेदार कोई है काम दिया गया था उनके कुछ निजी दिक्कतों की वजह से काम पूरा नहीं हो पाया। लेकिन उन्होंने भरोसा जताया कि आगामी तीन से चार महीनों के अंदर यह काम पूरा हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *