गुलाम सरवर की आवाज को नहीं होने दूंगा खामोश : जीतू सिंह
बंगाल मिरर, आसनसोल: आसनसोल नगर निगम पर वार्ड संख्या 28 के पार्षद दिग्गज कांग्रेसी नेता गुलाम सरवर के निधन से तृणमूल पार्षद रणबीर सिंह जीतू काफी मर्माहत हैं। उन्होंने कहा कि गुलाम सरवर को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब उनके द्वारा जो मुद्दे उठाए गए थे उनकी जांच कर उसके दोषियों पर कार्रवाई होगी उनकी जो आवाज थी वह उसे खामोश नहीं होने देंगे ।वह बोर्ड बैठक में विभिन्न मुद्दों को गंभीरता के साथ रखेंगे
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/05/img-20240520-wa01481045365085360283686-500x428.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/09/img-20240909-wa00806721733580827251668.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/12/fb_img_17339279922403722767543487143310-476x500.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2023/08/IMG-20230810-WA0007-386x500.jpg)
जीतू सिंह ने नगर निगम प्रशासन का ध्यान अटवाल भवन में चल रहे अवैध मार्केट और अवैध निर्माण की ओर आकर्षित करते हुए कहा कि नगर निगम की आदेश की खिल्ली उड़ाई जा रही है और पदाधिकारी चुपचाप बैठे हुए है।