ASANSOL

Asansol में बंद हुआ एक और कारखाना ! सैंकड़ों मजदूरों की रोजी-रोटी पर आफत

उत्पादन बंद 7 महीने से वेतन नहीं

बंगाल मिरर, आसनसोल: ( Asansol Diagio Plant ) पश्चिम बंगाल के आसनसोल के कुमारपुर इलाके मे स्थित डियाजियो ( Diagio ) की सहायक कंपनी यूनाइटेड स्पिरिट्स ( united spirits) लिमिटेड इन दिनों काफी चर्चे मे है, चर्चे मे इस लिये की इस कंपनी मे पिछले सात महीनों से प्रोडक्सन बंद हो गया है, यहाँ तक की कंपनी ने अपने फैक्ट्री परिसर मे बने तमाम मजदूरों के आवास भी खाली करवा लिये हैं और उन आवसों को तुड़वाकर जमीन को पूरी तरह समतल कर दिया है, यहीं नही कंपनी ने फैक्ट्री मे रखे तमाम कल पुर्जे, मसीने, विभिन्न ब्रांड के शराब की बोतलें, बोतलों के ढक्कन, शराब के अलग -अलग लेबल सहित कई अन्य चीजों को भी लेकर चली गई है, यूँ कहें तो विभिन्न ब्रांड के शराब बनाने वाली इस विश्व स्तरीय शराब की फैक्ट्री मे एक शराब के बोतल का टुकड़ा तक नही बचा जिस टुकड़े को देख इस फैक्ट्री मे काम करने वाले मजदूर खुद के अंदर यह आस जगा सकें की यह फैक्ट्री कभी बंद नही होगी एक न एक दिन अपने बुरे हालातों से लड़कर जरूर खुलेगी।

हम बताते चलें की 1826 मे बने इस फैक्ट्री मे अभी फिलहाल 145 परमानेंट मजदूर हैं जबकि 110 मजदूर केजुअल यानि की प्राइवेट तौर पर कार्य कर रहे हैं, ऐसे मे फैक्ट्री की जो वर्तमान स्थिति है उस स्थिति को देखते हुए कंपनी फैक्ट्री मे कार्य करने वाले तमाम मजदूरों को वेतन तो नही दे पा रही पर अपने परमानेंट मजदूरों को हर महीने वेतन जरूर दे रही है, इसी बिच फैक्ट्री खरीदने के लिये फैक्ट्री के इर्ध -गिर्द घूमने वाले ब्रोकरों को देख अब फैक्ट्री के ठेका श्रमिक ही नही बल्कि परमानेंट मजदूरों भी यह भय का माहौल छा गया है की कहीं न कहीं फैक्ट्री के मैंनेजमेंट उनको ठगने का कार्य कर रही है उनको बैठाकर उनका मासिक वेतन देकर उनको धोखे मे रखने का काम कर रही है।

, उनको कहीं न कहीं यह भी समझ मे आ चूका है की उनको इस लिये कंपनी पैसे दे रही है की वह कंपनी के उन 110 केजुअल मजदूरों को समझा -बुझाकर रख सकें जिनको कंपनी ने पिछले सात महीनों से वेतन बंद कर रखा है, ऐसे मे कंपनी मे कार्य करने वाले तमाम मजदूर अब एक साथ मिलकर संगठित हो चुके हैं और कंपनी बंद न हो दोबारा पहले की तरह चले उसके लिये के जोरदार आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं, ।

जिसका एक तस्वीर बुधवार को देखने को मिला कंपनी के गेट के सामने सीआईटीयू के बैनर तले कंपनी मे कार्य करने वाले स्थाई और अ-स्थाई मजदूरों ने केंद्र सरकार द्वारा पेश किये गए बजट का विरोध किया यह कहकर की ना तो राज्य और ना ही केंद्र सरकार ने उनके व उनकी कंपनी की बदहाली के बारे मे सोंचा

सीआईटीयू के नेता मुकतेशवर बाउरी ने कहा की  केंद्र मे स्थित मोदी और राज्य मे स्थित ममता सरकार एक ही सिक्के के दो पहलु हैं, जब से इनकी सरकार आई है राज्य की कई फैक्ट्रीयाँ धीरे -धीरे बंद होते जा रही हैं, जिससे राज्य मे बेरोजगारी का खतरा बढ़ रहा है, उन्होने कहा की वह एक यूनियन नेता होने के अलावा इस यूनाइटेड स्पिरिट्स कंपनी मे स्थाई मजदूर के तौर पर कार्य भी करते हैं, उन्होंने कहा जिस तरह फैक्ट्री को पूर्ण रूप से खाली करवा लिया गया, फैक्ट्री परिसर मे बने मजदूरों के आवास खाली करवा लिये गए, अ -स्थाई मजदूरों के वेतन बंद कर दीये गए उससे यह स्पष्ट है की यह फैक्ट्री बंद होने के कगार पर है, इस फैक्ट्री मे कभी भी और किसी भी समय ताला लग सकता है, इस लिये वह केंद्र और राज्य सरकार से यह मांग करते हैं की वह इस फैक्ट्री को बचाए, फैक्ट्री मे कार्य करने वाले मजदूरों व उनके परिवारों को बचाए, यहीं नही फैक्ट्री की बदहाली पर अपना गहरा चिंता जताते हुए।

आईएनटीटीयूसी जिला अध्यक्ष अभिजीत घटक ने कहा कि  घटना की जानकारी है इसे लेकर राज्य के श्रम विभाग को भी सूचित किया गया है जल्दी प्रबंधन के साथ श्रम विभाग के मध्यस्थ में बैठक होगी। कंपनी का कहना है कि यहां उत्पादन लागत ज्यादा है इसलिए बंद कर रखा गया है लेकिन इस तरह से कारखाने को बंद रखना उचित नहीं है। कारखाना काफी पुराना है।

कांग्रेस नेता प्रसंजीत पोइतूंडी ने कहा की एक तरह मोदी तो दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी करोड़ों रुपए खर्च कर विश्व स्तरीय व्यपार मेला लगवाकर विदेशी कंपनियों को देश मे निवेश करने के लिये निमंत्रण कर रहे हैं, ऐसे मे उनको देश और राज्य मे पहले से मौजूद फैक्ट्रीयों की बदहाली नही दिखाई दे रही अगर वह चाहें तो इन बदहाल कंपनियों को दोबारा खुलवाने की पहल कर सकते हैं, जिससे देश और राज्य मे रोजगार तो बढ़ेगा ही साथ मे यहाँ की जनता भी उनकी गुणगान करेगी पर वह ऐसा कुछ नही कर रहे, जिससे यह साफ है की कहीं ना कहीं केंद्र की मोदी और राज्य की ममता सरकार जनता के साथ छलावा करने का काम कर रहे हैं।

वहीं यूनाइटेड स्पिरिट्स की बदहाली पर भाजपा के राज्य स्तरीय नेता कृषनेन्दु मुखर्जी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी के ऊपर निशाना साधते हुए कहा की राज्य मे फैक्ट्रीयों का एक के बाद एक बंद होना कोई नई बात नही है, उन्होंने कहा जबतक राज्य मे मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी की सरकार रहेगी तबतक राज्य मे कुछ इसी प्रकार की बदहाली बनी रहेगी, राज्य मे विकाश और उद्योग को बचाने के लिये ममता सरकार को राज्य की सत्ता हटाना ही होगा, उन्होंने कहा यह वही शराब की फैक्ट्री है जिस फैक्ट्री को दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी स्पिरिट कंपनी के रूप मे जाना और पहचाना जाता है, जिस कंपनी से बना विभिन्न प्रकार का शराब विदेशों तक जाता था, उन्होंने कहा इस फैक्ट्री मे पश्चिम बंगाल ही नही बल्कि बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के रहने वाले मजदूर भी काम करते हैं वह अपने परिवार के साथ यहाँ रहते हैं, ऐसे मे फैक्ट्री की जो स्थिति है उसको देखते हुए उन्होंने यह कहा की वह फैक्ट्री मे कार्य करने वाले तमाम मजदूरों के साथ खड़े हैं और वह यह कोसिस करेंगे की यह फैक्ट्री बंद ना हो फैक्ट्री पहले की तरह दोबारा सुचारु रूप से चले और फैक्ट्री मे कार्य करने वाले मजदूर सड़क पर नही आए साथ वह भुखमरी  के कगार पर ना पहुँचे, हम बताते चलें की बुधवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने विश्व बांगला व्यपार सम्मलेन का आयोजन किया था, जिस सम्मलेन मे राज्य मे निवेश करने के लिये करीब चालीस देशों ने भाग लिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *