ASANSOL-BURNPUR

Burnpur Road Race 2025 : आकाश राय एवं संध्या यादव, बिक्रम बाउरी और अदिति रजक प्रथम

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : (Burnpur Road Race 2025 ) टीएमसी पार्षद अशोक रुद्र के नेतृत्व में छात्र युवा क्रीड़ा और सांस्कृतिक परिषद की तरफ से दसवें बर्नपुर रोड रेस का आयोजन किया गया। इस रोड रेस में समाज के विभिन्न वर्गों के लोग उपस्थित थे और सिर्फ आसनसोल या बर्नपुर ही नहीं देश के विभिन्न राज्यों से अन्य इलाकों से भी धावक इस रोड रेस में हिस्सा लेने के लिए आए थे यहां पर आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय डिप्टी मेयर वसीम उल हक एमएमआईसी गुरदास चटर्जी समाजसेवी कृष्णा प्रसाद , उद्योगपति पवन गुटगुटिया सिख वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक सुरजीत सिंह मक्कड़ सहित तमाम विशिष्ट लोग उपस्थित थे। आल इंडिया के ब्वायज में आकाश राय एवं गर्ल्स में संध्या यादव, वहीं आसनसोल सबडिविजनल अंडर 18 मेंबिक्रम बाउरी और अदिति रजक पहले स्थान पर रहे।

यहां पर आधारित होने इस रोड रेस में हिस्सा लिया इस मौके पर विधान उपाध्याय ने अपना वक्तव्य रखते हुए कहा कि अशोक रुद्र के नेतृत्व में हर साल इस रोड रेस का आयोजन किया जाता है जो कि काबिले तारीफ है उन्होंने कहा कि इससे युवाओं में खेलकूद के प्रति एक रुचि बढ़ती है जो आज के समाज में बहुत जरूरी है। उन्होंने इसके लिए अशोक रूद्र को बधाई दी वही गुरदास चटर्जी ने भी इस रोड रेस के लगातार आयोजन के लिए अशोक रूद्र को बधाई दी । उन्होंने कहा कि जिस तरह से अशोक रुद्र के नेतृत्व में इस रोड रेस का आयोजन किया जाता है उसके जितने तारीफ की जाए कम है। इसके जरिए वह युवाओं को प्रेरित करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *