Mahakumbh का चमत्कार, 15 साल बाद लौटी याददाश्त, कोडरमा का अर्जुन वापस मिला परिवार से
बंगाल मिरर, रानीगंज : कुंभ के मेले में बिछड़ने की कहानी तो हम सुनते आये हैं या रूपहले पर्दे पर फिल्मों में यह देखा भी हैं। लेकिन यहां उल्टा हुआ कुंभ मेले में जाने की बात पर पचास वर्षीय अर्जुन महतो की याददाश्त वापस आ गई। वह 15 वर्षों से भूलने की बीमारी से पीड़ित थे, महाकुंभ के जाने की खबर सुनकर उनकी सारी यादें वापस आ गईं और उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों के बारे में पूछताछ की। यह अद्भुत घटना रानीगंज के रानीसायर इलाके में देखने को मिली.
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/05/img-20240520-wa01481045365085360283686-500x428.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/09/img-20240909-wa00806721733580827251668.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/12/fb_img_17339279922403722767543487143310-476x500.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2025/02/img-20250206-wa00174006111522183840587-500x281.jpg)
घटना के संदर्भ में ज्ञात होता है कि कोलकाता नगर निगम के पार्क सर्कस इलाके में सफाई कर्मचारी प्रकाश महतो उर्फ अर्जुन वर्षों पहले अचानक अपना मानसिक संतुलन खो बैठा और किसी तरह से रानीगंज के रानीसायर इलाके में पहुंच गया. घर की सारी यादें भूल कर वह रानीसायरमोड़ स्थित एक होटल में काम करने लगा. कल ही होटल के मालिक सुमित गुप्ता ने पहलवान नाम के व्यक्ति से कहा कि वह उसे महाकुंभ में स्नान कराने ले जाएगा लेकिन कहीं खो न जाए, इसलिए वह अपना घर का पता बताये तो वह उसे वहां पहुंचा देंगे। इतने वर्षों बाद अचानक अर्जुन ने सुमित को अपने घर का पता बताया, जो झारखंड के कोडरमा जिले के मरकच्चो में है। इन सभी बातों को रिकार्ड कर रानीगंज थाना के पंजाबी मोड़ चौकी की पुलिस से संपर्क कर मरकच्चो थाना से संपर्क करने के बाद ने परिजनों से बात कराई। स्थानीय समाजसेवी साधन सिंह की मदद से सुमित गुप्ता ने उसके परिजनों को बुलाया और 15 साल पहले लापता हुए सदस्य को सौंप दिया.
खोये हुए अर्जुन को वापस पाकर पत्नी गीता देवी, भाई जेठू महतो व घर के सभी सदस्य काफी खुश थे. अर्जुन को समझ नहीं आ रहा है कि वह अपने भूलने की बीमारी के बारे में परिवार वालों को क्या बताए और वह बिना यह सोचे परिवार वालों के साथ घर से निकल गया वह काम पर वापस आएगा या नहीं। सभी ने कहा कि अर्जुन ने भविष्य में रानीगंज के रानीसयार क्षेत्र के निवासियों के साथ प्रयाग राज महाकुंभ में स्नान करने की भी योजना बनाई है। अर्जुन ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि महाकुंभ के नाम पर उसे अपना पूरा परिवार वापस मिल जाएगा। रानीगंज के समाजसेवी से लेकर अन्य सभी सदस्यों ने कामना की कि अर्जुन की याददाश्त वापस आने पर उसका भावी जीवन सुंदर हो।