Asansol : छात्र लापता, परिजन परेशान
बंगाल मिरर, आसनसोल: Asansol : छात्र लापता परिजन परेशान। आसनसोल शहर से प्रतिष्ठित अंग्रेजी माध्यम स्कूल का छात्र आदित्य धनराज रहस्यमय ढंग से लापता हो गया है । उसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है। छात्र के परिजन काफी परेशान है। उसके गुमशुदगी की भी शिकायत तक दर्ज कराई गई है।
परिजनों ने बताया कि आदित्य धनराज कल आर्य ठक्कर के पास ट्यूशन पढ़ने गया था । उसके बाद से वापस नहीं लौटा। कुछ लोगों कहना है कि उसे ट्यूशन के बाद एक बाइक पर बैठते हुए देखा गया था। लेकिन वह घर नहीं लौटा। आदित्य नौवीं कक्षा का छात्र है। 24 घंटा से भी अधिक बीतने के बाद भी उसका सुराग नहीं मिल पाया है।