Asansol : दक्षिण थाना ने बरामद किए 80 मोबाइल
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से फिरे पावा नाम से एक योजना चलाई जा रही है। जिसके तहत आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर एक क्षेत्र में जिनके मोबाइल चोरी होते हैं या खो जाते हैं। उन लोगों से शिकायत मिलने पर उन मोबाइल की तलाश की जाती है और मिल जाने पर उन्हें मोबाइल के असली मालिकों को लौटाया जाता है। आज आसनसोल साउथ पुलिस स्टेशन की तरफ से आसनसोल साउथ पुलिस पोस्ट प्रांगण में 80 से ज्यादा लोगों को उनके खोए हुए मोबाइल वापस किए गए।
यह मोबाइल सिर्फ पश्चिम बर्दवान ही नहीं बल्कि अन्य जिलों में भी लोग थे। ऐसे 80 से ज्यादा लोगों को आज उनके खोए हुए मोबाइल वापस किए गए इस मौके पर यहां डीसीपी सेंट्रल ध्रुव दास एसीपी सेंट्रल 1 विश्वजीत नस्कर आसनसोल साउथ पुलिस स्टेशन के प्रभारी कौशिक कुंडू सेकंड ऑफिसर अनन्या दे आसनसोल साउथ पुलिस स्टेशन के मोबाइल वापस लौट के विभाग के नोडल ऑफिसर सुबीर चक्रवर्ती के अलावा कई अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे यहां पर 80 से ज्यादा लोगों को उनके खोए हुए मोबाइल वापस किए गए।
इस मौके पर डीसीपी सेंट्रल ध्रुव दास ने कहा कि जिनके भी मोबाइल चोरी होते हैं या खोते हैं उनका सबसे पहले काम जो करना चाहिए वह स्थानीय पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज करने की जरूरत है उन्होंने कहा कि इससे पुलिस को इन मोबाइल की तलाश करने में सुविधा होती है उन्होंने कहा कि आज मोबाइल में हमारे जरूरत के बेहद महत्वपूर्ण दस्तावेज भी रहते हैं ऐसे में मोबाइल का को जाना या चोरी हो जाना किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत नुकसानदेह साबित हो सकता है। वही आसनसोल साउथ पुलिस स्टेशन के प्रभारी कौशिक कुंडू ने भी लोगों को अपने मोबाइल की हिफाजत करने की हिदायत दी और कहा कि आज की तारीख में मोबाइल का चोरी हो जाना या को जाना किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत बड़ी परेशानी खड़ी कर सकती है