ASANSOL-BURNPUR

IOPL 2.0: खिलाड़ियों की हुई नीलामी

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : कल, 8 फरवरी को IOPL 2.0 का ऑक्शन शानदार जोश और उत्साह के साथ शुरू हुआ। इस भव्य आयोजन का उद्घाटन सेल आईएसपी के ED Works, दिप्तेंदु घोष ने किया। इस मौके परअभिक डे, ED MM, अनिल कुमार, ED कुल्टी, यू. पी. सिंह, ED HR, पी. आर. झा, CGM I/C, डॉ. नसीम आज़म, CMO, एस. आर. दास, CGM सर्विसेज, सौम्या टोकदार, CGM BF, दीपक जैन, CGM इलेक्ट्रिकल, IOA GS निशिकांत चौधरी
CGM USM, CGM Refractory आदि उपस्थित थे।



IOA अध्यक्ष सुशील कुमार सुमन ने कहा कि”कल हुए ऑक्शन में 123 खिलाड़ियों की बोली लगी, जिसमें 73 खिलाड़ी 8 टीमों द्वारा खरीदे गए और 50 खिलाड़ी अनसोल्ड रहे। कुल 184 खिलाड़ियों ने नामांकन किया था, जिनमें से केवल 120 खिलाड़ी ही खरीदे जाएंगे।” IOPL 2.0 का पंचलाइन है –”शानदार, जबरदस्त और जिंदाबाद!”*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *