राशन डीलर केंद्र में हंगामा, आरोप – प्रत्यारोप
बंगाल मिरर, नियामतपुर: कुल्टी के नियामतपुर इलाके में राशन डीलर पर राशन लेने आने वालों के साथ अभद्र आचरण करने और कम राशन देने का आरोप लगाते हुए आज ग्राहकों ने हंगामा किया। स्थानीय पार्षद जाकिर हुसैन भी मौके पर पहुंचे। वहीं राशन डीलर का आरोप है कि ग्राहकों ने उनके साथ मारपीट भी की और राशन की दुकान पर ताला लगा दिया ।
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/05/img-20240520-wa01481045365085360283686-500x428.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/09/img-20240909-wa00806721733580827251668.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/12/fb_img_17339279922403722767543487143310-476x500.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2025/02/img-20250208-wa00302914236897847631607-500x281.jpg)
जबकि ग्राहकों कहना था कि उन्होंने राशन डीलर के साथ कोई मारपीट नहीं की और ना ही ताला लगाया गया । जबकि यहां पर कोई राशन लेने आता है तो राशन डीलर उनके साथ बदतमीजी से पेश आते हैं । साथी कहते हैं जितना मर्जी होगा उतना राशन देंगे। इससे पहले भी उन्होंने इस तरह का आचरण किया है । इसलिए आज वह विरोध करने को बाध्य हुए।
वहीं डीलर ने ग्राहकों पर आरोप लगाते हुए कहा कि स्थानीय पार्षद के भाई द्वारा उनके साथ मारपीट की गई । उनके दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है । 1 घंटे तक उनके दुकान के शटर को बंद कर दिया गया । यहां पुलिस भी नहीं आई। वह अपनी सेवाएं बंद नहीं करेंगे लेकिन वह अपने वकील से बात करेंगे और पुलिस में भी शिकायत कराएंगे