Asansol : स्टेशन पर सफाई कार्य ठप, आन्दोलन पर कर्मी
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol Latest News Updates ) आसनसोल रेलवे स्टेशन पर अस्थायी सफाई कर्मियों के आन्दोलन के कारण सफाई कार्य ठप पड़ गया है। वेतनवृद्धि समेत विभिन्न मांगों को लेकर ठेका संस्था के अधीन कार्यरत सफाई कर्मी सुबह से ही आन्दोलन पर उतर आये। कामकाज बंद कर उनलोगों ने स्टेशन में विरोध प्रदर्शन किया। इसके कारण स्टेशन में साफ -सफाई का कामकाज प्रभावित हो रहा है।




स्टेशन पर निजी संस्था के माध्यम से करीब 50 सफाईकर्मी है। जो विभिन्न प्लेटफार्म एवं स्टेशन परिसर में साफ -सफाई करते हैं। हाल ही में आउटसोर्सिंग कंपनी में बदलाव हुआ है। सफाई कर्मियों द्वारा न्यूनतम वेतन एवं अन्य सामाजिक सुरक्षा की मांग पर आन्दोलन किया जा रहा है।