ASANSOL

Krishna Prasad ने महाकुंभ यात्रा पंजीकरण शिविर का किया उद्घाटन

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के विशिष्ट  समाजसेवी कृष्णा प्रसाद द्वारा घोषणा की गई थी कि वह पश्चिम वर्धमान जिले के 9 विधानसभा क्षेत्र के कम से कम 1100 श्रद्धालुओं को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ के पुण्य स्नान के लिए ले जाएंगे उन्होंने कहा था कि इसके लिए जो भी श्रद्धालु इस महाकुंभ में जाना चाहते हैं वह अपने नाम का पंजीकरण करवा सकते हैं । पंजीकरण प्रक्रिया की शुरुआत कल्ला मोड़ के पास उन्होंने अपने जमीन पर की। सुबह कृष्णा प्रसाद द्वारा मां गंगा की आराधना की गई उन्होंने विधिवत यहां पर मां गंगा की पूजा की इसके बाद उन्होंने गुब्बारे उड़ाए और शांति के प्रतीत 11 कबूतरों को उड़ाया। इसके बाद कृष्णा प्रसाद ने फीता काटकर रजिस्ट्रेशन कैंप का विधिवत उद्घाटन किया

यहां पर सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करवाने वाले कृष्णा प्रसाद ही थे आपको बता दें कि इस स्थान पर पश्चिम वर्धमान जिले के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र के लिए काउंटर बनाए गए हैं जिन काउंटरों में उस विधानसभा क्षेत्र के लोग जा रहे हैं और वोटर कार्ड आधार कार्ड फोटो आदि देकर अपने नाम का पंजीकरण करवा रहे हैं। इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए कृष्णा प्रसाद ने कहा कि आस्था का महाकुंभ प्रयागराज चल रहा है रोजाना करोड़ों की तादाद में श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं इसलिए वह भी चाहते हैं कि इस जिले के लोग भी इस दुर्लभ मुहूर्त का लाभ उठाएं इसलिए उन्होंने पश्चिम बर्दवान से लेकर 9 विधानसभा क्षेत्र के पुण्यार्थियों को प्रयागराज ले जाने का इंतजाम किया है

उन्होंने कहा कि आज से पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हुई सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 तक की यह प्रक्रिया चलेगी 11:00 से 15 फरवरी तक यह प्रक्रिया जारी रहेगी उन्होंने कहा कि उनकी इच्छा है कि कम से कम 1100 श्रद्धालु प्रयागराज जा सके लेकिन जिस तरह से लोगों में कुंभ स्नान में जाने के लिए उत्साह देखा जा रहा है यह संख्या और बढ़ जाएगी उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को ले जाने के लिए सभी प्रकार के इंतजाम किए गए हैं और सुरक्षा और मेडिकल आपातकाल को मद्देनजर रखते हुए सभी इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने कहा कि आज से लेकर 15 तारीख तक यह प्रक्रिया चलेगी उन्होंने कहा कि जो भी पुण्यार्थी पुण्य स्थान के लिए जाएंगे उन सभी का इंश्योरेंस भी कराया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *