ASANSOL

Patna – Howrah Vande Bharat पर रेलवे का बड़ा फैसला

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Patna Howrah Vande Bharat ) की लोकप्रियता दो वर्ष से भी कम समय में इतनी बढ़ गई है कि रेलवे इसके कोच दोगुने करने का फैसला लिया है। यानि की अब हावड़ा – पटना वंदे भारत एक्सप्रेस 8 नहीं बल्कि 16 कोचों के साथ चलेगी। आगामी 13 फरवरी से ही 16 कोच की ट्रेन का परिचालन होगा। यह ट्रेन 18 स्टेशनों पर रुकते हुए पटना से हावड़ा तक की यात्रा पूरी करती है।

पटना हावड़ा वंदे भारत का नियमित परिचालन 26 सितंबर 2023 से शुरू हुआ था। सप्ताह में यह वंदे भारत ट्रेन 6 दिन चलेती है, बुधवार को छोड़कर पटना से सुबह 8:00 बजे खुलकर 6 घंटे 35 मिनट की यात्रा के बाद यह दोपहर 2:35 पर हावड़ा पहुंचती है। मार्ग में यह ट्रेन पटना साहिब, मोकामा, लखीसराय, जसीडीह, जामताड़ा, आसनसोल और दुर्गापुर स्टेशन पर रुकती हैं। आसनसोल में हावड़ा जाने के समय इसका टाइम दोपहर 12:18 है। दुर्गापुर में इसका समय दोपहर 12:41 पर है। वही वापसी में यह वंदे भारत ट्रेन हावड़ा से दोपहर 3:50 पर खुलेगी और रात 10:40 पर पटना पहुंचेगी

पटना से हावड़ा तक का इसका किराया चेयर कार में 1505 रुपए और एग्जीक्यूटिव क्लास में 2725 है इसमें कैटरिंग शुल्क शामिल है। इसमें क्रमश 364 और 419 का कैटरिंग शुल्क है । मोकामा से हावड़ा का किराया 1340 और 2675 है। लखीसराय से हावड़ा तक का किराया 1175 और 2115 रुपए है। जसीडीह से हावड़ा का किराया 1035 और 1835 है । जामताड़ा से हावड़ा का किराया 895 और 1570है। आसनसोल से इसका हावड़ा तक का किराया 825 और 1425 है। दुर्गापुर से हावड़ा का किराया इसका क्रमशः 755 और 1280 रुपए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *