Asansol : कनाडा और अमेरिका से लोगों से ठगी, हटन रोड में फर्जी कॉल सेंटर 6 गिरफ्तार, रेलपार के कई
बंगाल मिरर, एस सिंह ,आसनसोल : आसनसोल के हटन रोड इलाके से अंतर्राष्ट्रीय ठगी का गिरोह चल रहा था ।यहां फर्जी कॉल सेंटर के माध्यम से अमेरिका और कनाडा के लोगों से ठगी की जा रही थी । पुलिस ने इस गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें गिरफ्तार किए गए कई युवक रेलपार के निवासी हैं । यह लोग खुद को एंटीवायरस कंपनी का प्रतिनिधि बताकर विदेशी लोगों का कंप्यूटर हैक कर ठगी करते थे। आज शाम साइबर थाना में पुलिस अधिकारियों द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। गिरफ्तार आरोपियों में सैयद रिजवी, अतहर अली आजम, मोहम्मद रजवान , मुख्तार हुसैन ,मोहम्मद निहाल, राजीव गुप्ताशमिल है।




आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के साइबर थाने में आज एक प्रेस मीट का आयोजन किया गया इस मौके पर यहां एडीसीपी डीडी मीर सैयद अली ने कहा कि गुप्त सुत्रों से उन्हें सूचना मिली थी कि आसनसोल के हाटन रोड इलाके में एक फर्जी कॉल सेंटर चलाया जा रहा है कल आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर रेट के साइबर थाना के प्रभारी के तत्वावधान में उसे कॉल सेंटर पर छापा मारा गया वहां पर उसे वक्त अच्छे लोग कानों में हेडफोन लगाकर अमेरिका और कनाडा में ग्राहकों से बात कर रहे थे उनसे पूछताछ में यह पता चला कि वह अमेरिका और कनाडा में ग्राहकों को फोन कर रहे हैं और उनको यह कहकर झांसा दे रहे हैं कि उनके कंप्यूटर में वायरस आ गया है अगर सिस्टम को ठीक नहीं किया गया तो उनका कंप्यूटर सिस्टम बैठ जाएगा।
इसके बाद अन्य प्रकार से झांसा देकर उनसे पैसे वसूले जाते थे जांच में यह पता चला है कि अमेरिका की एक कंपनी सोल प्लेक्स के लिए काम करते थे। इस कंपनी द्वारा कुछ ग्राहकों को बेवकूफ बनाने की कोशिश की जाती थी उनको यह बताया जाता था कि उनके कंप्यूटर में वायरस आ गया है और इसको ठीक करने के लिए उन्हें कुछ नंबर दिए जाते थे यह उन्हें लोगों के नंबर है जिनका कल साइबर थाने की तरफ से गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार हुए सभी लोग आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र के रहने वाले हैं।
उनके नाम है अतहर अली आजम राजीव गुप्ता मोहम्मद मुख्तार सैयद रिजवी। यह सभी लोग आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र के रहने वाले हैं और जब यह ग्राहकों से बात करते थे तो यह अपने आप को अमेरिकी नागरिक बताया करते थे। इनके पास से कुछ हार्ड डिस्क और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बरामद हुए हैं