ASANSOL

Asansol : Pain Management यूनिट खुला जिला अस्पताल में

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol Pain Management Unit At District Hospital ) आसनसोल जिला अस्पताल में आज पेन मैनेजमेंट ( दर्द प्रबंधन )  यूनिट का उद्घाटन किया गया। जिला अस्पताल के सुपर डॉक्टर निखिल चंद्र दास के नेतृत्व में इसका उद्घाटन किया गया। इस मौके पर पश्चिम बर्धमान जिला स्वास्थ्य विभाग की डिप्टी  सीएमओएच 4 अनन्या मुखर्जी, अस्पताल के अन्य डॉक्टर और जिला अस्पताल के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे

। इस मौके पर डॉक्टर निखिल चंद्र दास ने बताया कि जिला अस्पताल में आज पेन मैनेजमेंट यूनिट का उद्घाटन किया गया। उन्होंने कहा कि आज की तारीख में सभी को थोड़ा या ज्यादा दर्द रहता ही है।  इन मरीजों को राहत पहुंचाने के लिए और विज्ञान सम्मत तरीके से दर्द  का निराकरण करने के लिए इस पेन मैनेजमेंट यूनिट की शुरुआत की गई है। उन्होंने बताया कि इस यूनिट में सिर्फ पेन मैनेजमेंट से जुड़े डॉक्टर ही नहीं बल्कि ऑन्कोलॉजिस्ट मनोवैज्ञानिक सहित विभिन्न विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगे।

वहीं अनन्या मुखर्जी ने भी बताया कि इस यूनिट में दर्द के कारण और उनके समाधान को लेकर काम किया जाएगा।  दर्द सिर्फ शारीरिक नहीं बल्कि मानसिक कारण से भी होता है। इसलिए यहां पर दर्द से निपटने के लिए विशेषज्ञ चिकित्सक सहित विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ रहेंगे। वहीं स्पेन मैनेजमेंट विभाग के प्रभारी डाक्टर कौशिक पाल ने कहा कि आज की तारीख में शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा जिसे किसी प्रकार का दर्द नहीं हो चाहे वह शारीरिक हो या मानसिक या अन्य किसी वजह से यहां पर हर वजह से होने वाले दर्द का निराकरण किया जाएगा और इसके लिए उचित उपचार किया जाएगा उन्होंने कहा कि इसके लिए यहां पर एक विशाल टीम रखी गई है जिसमें फिजियोथैरेपिस्ट मनोवैज्ञानिक जनरल फिजिशियन से लेकर विशेषज्ञ कर्र्मी रहेगे वहीं जिला अस्पताल के कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर अमित मुखर्जी ने कहा कि आज हम लोग देख रहे हैं कि थोड़ा सा दर्द होते ही लोग बिना डाक्टरी सलाह के पेन किलर खा लेते हैं यह सर्वथा अनुचित है उससे किडनी सहित शरीर के अन्य अंगों पर बुरा असर पड़ता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *