ASANSOL

जेनेएक्स वीमेंस ने सृष्टिनगर को रौंदा

बंगाल मिरर, आसनसोल : इंटर सोसाइटी वीमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को आसनसोल के कुमारपुर में जेनेएक्स एक्सोटिका और सृष्टिनगर की महिला टीमों के बीच मैच खेला गया। जेनेक्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 194 रन बनाये। वहीं सृष्टिनगर की टीम 10 ओवर में 3 विकेट खोकर 110 रन ही बना पाई। सिमरनजीत कौर को 94 रन बनाने के लिए वीमेंस आफ द मैच चुना गया।

 इस अवसर पर बतौर अतिथि महिला पुलिस अधिकारी अनन्या दे, डा. निशा अग्रवाल, डा. नीलांजन अधिकारी, सोसाइटी के अध्यक्ष डा. गौतम बनर्जी, सचिव पूर्णेंदु चौधरी, उपाध्यक्ष त्रिदीव मंडल, संयुक्त सचिव अनूप मंडल, संयुक्त कोषाध्यक्ष समीर ठाकुर, राजा घोष आदि उपस्थित थे। आगामी 21 फरवरी को सृष्टिनगर में इन टीमों के बीच फिर मैच खेला जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *