Asansol में क्रिकेट अकादमी के लिए सौरव गांगुली से बातचीत : मलय घटक
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल स्टेडियम में अंपायर्स फोरम आसनसोल सबडिवीजन स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा स्वर्गीय शंकर चटर्जी और देवव्रत चटर्जी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। शनिवार को इसका उद्घाटन राज्य के श्रम व कानून मंत्री मलय घटक ने किया। इस अवसर पर आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी, पवन गुटगुटिया, बाल गोविंद मुकीम, उत्पल राय चौधरी आदि उपस्थित थे।




राज्य के श्रम व कानून मंत्री मलय घटक ने कहा कि आसनसोल में शंकर चटर्जी और देव व्रत चटर्जी जैसा क्रिकेट खिलाड़ी फिर उभर कर सामने नहीं आया । इसलिए यह बहुत जरूरी है की नई पीढ़ी के सामने वह अवसर दिया जाए। जिससे कि वह अपनी प्रतिभा के साथ न्याय कर सके। आने वाले समय में आसनसोल के बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रतिभा दिखा सके और राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह बना सके। उन्होंने कहा कि आसनसोल में एक क्रिकेट अकादमी बनाने का उनका प्रयास है । इसके लिए वह सौरव गांगुली से भी बात कर रहे हैं संभव है कि सौरव गांगुली को आसनसोल में लाया जाएगा। ताकि इस क्रिकेट अकादमी के गठन के काम को आगे बढ़ाया जा सके।