ASANSOL

Asansol स्टेशन पर अलर्ट, डीआरएम ने दिए कड़े निर्देश

बंगाल मिरर, आसनसोल : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ और2 दिन पहले आसनसोल रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन में अपेक्षा से ज्यादा भीड़ होने की वजह से काफी अफरा तफरी का माहौल बन गया था । इसके बाद के आसनसोल रेलवे स्टेशन पर रेल प्रशासन अलर्ट है।आज आसनसोल रेलवे डिवीजन के डीआरएम चेतनानंद सिंह ने आसनसोल रेलवे स्टेशन का दौरा किया और यहां पर ट्रेन परिचालन और यात्रियों की सुविधा और भीड़ प्रबंधन को लेकर सभी चीजों का जायजा लिया ।

इस बारे में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि परसों आसनसोल रेलवे स्टेशन पर जो नजारा देखा गया था उसके पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए आसनसोल रेलवे डिवीजन की तरफ से तमाम तरह के इंतजाम किए जा रहे हैं प्लेटफॉर्म परिसर के बाहर होल्डिंग एरिया बनाया जा रहा है जिस की भीड़ को कतारबद्ध तरीके से ट्रेनों तक लाया जा सके। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्लेटफार्म पर भीड़ को कम करने के लिए आसनसोल रेलवे स्टेशन के दूसरे गेट से जनरल कंपार्टमेंट के यात्रियों को सीधा ट्रेन तक पहुंचाने का इंतजाम किया गया है।

वही यह फैसला लिया गया है कि किसी भी हालत में एक बार घोषणा के बाद ट्रेन का प्लेटफार्म नहीं बदला जाएगा इसके साथ ही उन्होंने यात्रियों से भी थोड़ा धैर्य रखने का आवेदन किया उन्होंने कहा कि कुंभ जाने वाले ट्रेनों में अत्यधिक भीड़ देखी जा रही है इसका मुख्य कारण यह है कि लोग धीरज नहीं रख रहे हैं उन्होंने कहा कि कुंभ जाने के लिए पर्याप्त मात्रा में ट्रेनें हैं और कोई यात्री अगर किसी ट्रेन में नहीं चढ़ पाया तो उसे अधीर होने की आवश्यकता नहीं है पर्याप्त ट्रेनें हैं और उन्होंने आश्वासन दिया कि हर एक यात्री को सीट जरूर मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *