Asansol : विभूति, हिमगिरी समेत यह ट्रेन रीशेड्यूल घंटों देर से चलेगी
बंगाल मिरर, आसनसोल, 18 फरवरी, 2025:
डाउन लिंक ट्रेनों के देरी से चलने के कारण कालका मेल को पहले ही रद्द कर दिया गया है वहीं अब विभूति हिमगिरी सियालदह अजमेर हावड़ा जोधपुर समेत महत्वपूर्ण ट्रेनों को रीशेड्यूल किया गया है यानी कि जो ट्रेन है अब 18 फरवरी को आने वाली थी वह आसनसोल 19 फरवरी को पहुंचेंगी निम्नलिखित ट्रेनों का समय निम्नानुसार बदला गया है:-




• 20975 हावड़ा-आगरा कैंट चंबल एक्सप्रेस जो 18.02.2025 को 17:45 बजे हावड़ा से रवाना होने वाली थी, उसे 23:55 बजे पुनर्निर्धारित किया गया है।
• 12333 हावड़ा-प्रयागराज रामबाग विभूति एक्सप्रेस जो 18.02.2025 को 19:55 बजे हावड़ा से रवाना होने वाली थी, उसे दिनांक 19.02.2025 को 01:30 बजे पुनर्निर्धारित किया गया है।
• 13009 हावड़ा – योग नगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस जो 18.02.2025 को 20:25 बजे हावड़ा से रवाना होने वाली थी, उसे दिनांक 19.02.2025 को 03:30 बजे पुनर्निर्धारित किया गया है।
• 12307 हावड़ा – जोधपुर एक्सप्रेस जो 18.02.2025 को 23:30 बजे हावड़ा से रवाना होने वाली थी, उसे दिनांक 19.02.2025 को 04:00 बजे पुनर्निर्धारित किया गया है।
• 12331 हावड़ा – जम्मू तवी हिमगिरी एक्सप्रेस जो 18.02.2025 को 23:55 बजे हावड़ा से रवाना होने वाली थी, उसे दिनांक 19.02.2025 को 05:00 बजे पुनर्निर्धारित किया गया है।