Asansol : रवाना हुई महाकुंभ स्पेशल, बदला-बदला नजारा, याद आया कोरोनाकाल
बंगाल मिरर, आसनसोल : (Asansol News ) आसनसोल से प्रयागराज के लिए पहली महाकुंभ स्पेशल ट्रेन रवाना हुई। यह ट्रेन सुबह 11:15 के बजाय दोपहर 1:30 बजे के आसपास यह ट्रेन आसनसोल से दिल्ली के लिए रवाना हुई। नई दिल्ली की घटना का असर यहां देखने को मिला, स्टेशन परिसर में बदला – बदला नजारा था। परिसर में यात्रियों के लिए होल्डिंग एरिया बना हुआ है, बड़े – बड़े पंडाल और बैरीकेड बनाये गये हैं, यात्री कतारबद्ध होकर ट्रेन में चढ़ने के लिए गये। यह देखकर कोरोनाकाल की व्यवस्था याद आ गई।




इस बारे में आसनसोल रेलवे डिवीजन के एडीआरएम प्रवीण कुमार प्रेम बताया कि रैक देर से आने की वजह से प्रयागराज के लिए रवाना होने में देरी हुई त्रियों की सुरक्षा को देखते हुए सभी प्रकार के इंतजाम किए गए थे। यात्रियों को चरणबद्ध तरीके से ट्रेन तक पहुंचाया गया और यात्रियों के लिए होल्डिंग एरिया बनाया गया था जहां पर कतार में यात्रियों को प्लेटफार्म तक ले जाया गया
उन्होंने कहा कि इससे पहले भी आसनसोल रेलवे स्टेशन में कोई भगदड़ नहीं हुई थी लेकिन उस दिन की जो घटना हुई थी उससे शिक्षा लेते हुए आसनसोल रेलवे डिविजन द्वारा अतिरिक्त इंतजाम किए गए थे आरपीएफ ,जीआरपी के अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई थी ताकि किसी भी यात्री को कोई परेशानी ना हो। इसमें आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस अधिकारियों ने भी सहयोग किया। रेलयात्रियों ने आसनसोल रेलवे डिवीजन के अधिकारियों को धन्यवाद दिया।