KULTI-BARAKAR

अवैध खनन में धंसान, एक की मौत !

बंगाल मिरर, आसनसोल: आसनसोल के कुलटी थाना अंतर्गत बोडरा इलाके मे चल रही अवैध कोयले की खदान मे धंसान होने की खबर सामने आई है, जिस धंसान मे कोयले की खान मे अवैध रूप से कोयला काट रहे कई मजदूरों के बने की अपुष्ट सूचना मिल रही है , जबकि एक मजदूर का शव कोयला चोर खदान से बाहर निकालकर भागने मे सफल होने की भी बात कही जा रही हैं,  जिसकी पहचान बिक्रम के रूप मे हुई है, वहीं रोहित, जब्बार और मोहमद समीम गंभीर रूप से घायल थे जिनको कोयला चोरों ने आनन -फानन मे इलाज के लिये कुल्टी के नर्सिंग होम मे भर्ती करवाया था, । हालांकि पुलिस द्वारा इस घटना की पुष्टि नहीं की गई है।

सूत्रों की अगर माने तो बोड़रा इलाके मे बीसीसीएल का ओपेन कास्ट माइंस चल रहा है, जिस माइंस मे अक्सर सीआईएसएफ और बीसीसीएल के सुरक्षा बलों का पहरा रहता है बावजूद उसके कोयला चोरों का एक बड़ा दल उस इलाके मे अवैध कोयला का कटिंग और उसकी तस्करी का कार्य धड़ल्ले से कर रहे हैं, उसी तस्करी और कटिंग के बिच अचानक से गुरुवार को देर रात अचानक से चाल धंस गई और कोयला खदान मे अवैध रूप से कोयला काट रहे करीब 15 लोग दब गए थे। तीन घायल लोगों व एक मृत को तो जैसे -तैसे कोयला तस्करों ने बाहर निकाल लिया ।

घटना के बाद अभी फिलहाल मौके पर सिआईएसएफ की टीम को तैनात कर दिया गया है और सिआईएसएफ टीम की उसी तैनाती के बिच कोयला तस्कर लगातार घटना स्थल का बारी -बारी गस्त लगा रहे हैं, बताया जा रहा है की घटना मे मारे गए घायलों और मृतकों के परिजनों से लेकर इलाके के तमाम जन प्रतिनिधियों व पुलिस को मैनेज करने की कोसिस मे कोई संजय नाम का एक सक्स लगा हुआ है,

कोयला माफियाओं ने कोयला खदान से बाहर निकाल कर शव को ठेकाने लगाने के लिये कहीं रफू चक्कर हो गए, वहीं बताया जा रहा है की घटना के बाद से कुछ मजदूर खदान के अंदर दबे अन्य मजदूरों को बाहर निकालने के लिये लगातार इलाके का दौरा कर रहे हैं, इसके अलावा कुलटी केंदुआ बाजार इलाके के रहने वाले विक्रम के घर मे आज पुरे दिन मातम का माहौल रहा, विक्रम के माता और पिता का रो -रो कर बुरा हाल रहा विक्रम के पिता सड़कों पर इधर -उधर चीखते और चिलाते रहे बेटे को वापस लौटाने की बात कहकर वह आंसू बहाते रहे वहीं विक्रम की माँ अपने बेटे के खोने के गम मे अपना सुध बुद्ध खो चुकी है, इलाके के लोगों की अगर माने तो यह घटना कोई नई बात नही है इससे पहले भी इस तरह का घटना हो चूका है,

पिंटा से लेकर कन्हाई तक लंबी है माफियाओं की लिस्ट

बावजूद उसके इस तरह के गोरख धंधे को इलाके मे चलाने वाले इलाके के रहने वाले पिंटा, मुमताज़, बॉबी, नविन, खोखन, कन्हाई, बिनोद, शिव संकर, असरफ के कई अवैध कोयले के खदान चल रहे हैं, जिन खदानों से कोयला काटकर स्कूटर, मोटर साईकल, ट्रेक्टर, टेम्पू, साईकल के सहारे इलाके के कई फैक्ट्रीयों के साथ  जामुड़िया और मैथन मे स्थित फैक्ट्रीयों मे रात के अंधेरे मे डिस्को पेपर के माध्यम से ट्रकों पर लोड कर सफलाई की जा रही है, इलाके मे घटी इस इस घटना को लेकर पुरे इलाके मे ह्ड़कंप का माहौल है साथ ही मामले को रफा -दफा करने की हर तरह की कोसिस की जा रही है

पार्टी के कुछ नेताओं के सांठगांठ से चल रहा अवैध कारोबार : अख्तर

, वहीं इलाके मे घटी इस घटना को लेकर आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 65 के तृणमूल पूर्व पार्षद अख्तर हुसैन ने अपने ही पार्टी के नेताओं गंभीर आरोप लगाते हुए यह कहा है की इलाके मे चल रही अवैध कोयला और बालू सहित लोहा तस्करी के धंधे मे पश्चिम बर्धमान जिला के कुछ नेताओं की मिली भगत और उनके इसारे पर चल रहा है, उन्होने कहा एक तरफ उनकी नेत्री मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ऐसे धंधे पर लगाम लगाने की बात कर रही हैं तो वहीं दूसरी ओर यह दोनों नेता ऐसे धंधे को अंजाम देकर पार्टी को बदनाम करने मे लगे हैं, उन्होने यह भी कहा वह इलाके मे इस तरह के धंधे पर लगाम लगाने के लिये जब वह आवाज उठाते हैं तो वह लोग मिलकर उल्टा उनको ही झूठा केस मे फंसाकार जेल भिजवा दे रहे हैं, उन्होंने कहा वह शांत नही बैठेंगे वह लगातार उनके खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *