ASANSOL

Asansol होकर जाने वाली महत्वपूर्ण ट्रेनें रद, यात्रा से पहले चेक कर लें

बंगाल मिरर, आसनसोल :  रेलवे ने महाकुंभ मेले के लिए कई ट्रेनों को रद कर दिया है। आसनसोल से होकर गुजरनेवाली महत्वपूर्ण ट्रेनों के रद होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। यात्रियों ने इन ट्रेनों में महीने पहले टिकट कटाये थे। अब ट्रेनों के रद होने से निश्चित तौर पर उनके सामने विकट स्थिति पैदा हो गई है। रेलवे की ओर से बताया गया लकि निम्नलिखित ट्रेनों की आवाजाही को रद करने का निर्णय लिया है:—

12312 कालका-हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस ( 22.02.2025 और 23.02.2025 को होने वाली यात्रा)

• 12311 हावड़ा-कालका नेताजी एक्सप्रेस ( 22.02.2025 और 23.02.2025 को होने वाली यात्रा )

• 22308 बीकानेर-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ( 22.02.2025 को होने वाली यात्रा )

• 22307 हावड़ा-बीकानेर सुपर फास्ट एक्सप्रेस ( 24.02.2025 को होने वाली यात्रा )

• 12176 ग्वालियर-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस ( 22.02.2025 को होने वाली यात्रा )

• 12175 हावड़ा-ग्वालियर चंबल एक्सप्रेस (23.02.2025 को होने वाली यात्रा)

• 22911 इंदौर-हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस (22.02.2025 को होने वाली यात्रा)

• 22912 हावड़ा-इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस (22.02.2025 को होने वाली यात्रा)

जसीडीह बाईपास लाइन के निर्माण के कारण जसीडीह और बैद्यनाथ धाम के बीच मेमू ट्रेन परिचालन सेवाओं को रद्द किया गया

जसीडीह बाईपास लाइन कार्य के संबंध में देवघर के पास आरयूआर (रेल अंडर रेल) ​​ब्रिज (ब्रिज नंबर बी-1) के निर्माण के उद्देश्य से रेलवे ने जसीडीह जंक्शन और बैद्यनाथधाम के बीच ट्रेन परिचालन सेवाओं को चार महीने के लिए रद्द करने का निर्णय लिया था, ट्रेनों का रद्दकरण शुरू में 24.10.2024 से 24.02.2025 तक निर्धारित किया गया था, और अब इसे सक्षम प्राधिकारी द्वारा 31 मार्च 2025 तक कर दिया गया है।

ट्रेनों का रद्द होना :

  • 63169 जसीडीह-बैद्यनाथधाम मेमू
  • 63151 जसीडीह-बैद्यनाथधाम मेमू
  • 63153 जसीडीह-बैद्यनाथधाम मेमू
  • 63155 जसीडीह-बैद्यनाथधाम मेमू
  • 63157 जसीडीह-बैद्यनाथधाम मेमू
  • 63159 जसीडीह-बैद्यनाथधाम मेमू
  • 63161 जसीडीह-बैद्यनाथधाम मेमू
  • 63163 जसीडीह-बैद्यनाथधाम मेमू
  • 63165 जसीडीह-बैद्यनाथधाम मेमू
  • 63167 जसीडीह-बैद्यनाथधाम मेमू
  • 63154 बैद्यनाथधाम – जसीडीह मेमू
  • 63156 बैद्यनाथधाम-जसीडीह मेमू
  • 63158 बैद्यनाथधाम-जसीडीह मेमू
  • 63160 बैद्यनाथधाम-जसीडीह मेमू
  • 63162 बैद्यनाथधाम-जसीडीह मेमू
  • 63164 बैद्यनाथधाम-जसीडीह मेमू
  • 63166 बैद्यनाथधाम-जसीडीह मेमू
  • 63168 बैद्यनाथधाम-जसीडीह मेमू इसके अलावा, 63562 और 63570 बैद्यनाथधाम-आसनसोल मेमू संक्षिप्त रुप से जसीडीह से ही शुरू होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *