ASANSOL

Asansol होकर जाने वाली रद्द ट्रेनों की संख्या बढ़ी, देखें लिस्ट

बंगाल मिरर, आसनसोल: महाकुंभ अंतिम चरण में पहुंच चुका है 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर अंतिम शाही स्नान होगा । किस दिन भी लाखों लाख की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ेगी से देखते हुए रेलवे ने अभी से ही कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को रद्द कर दिया है।रेलवे ने कुछ परिचालनिक कारणों से निम्नलिखित ट्रेनों की आवाजाही को विनियमित करने का निर्णय लिया है:

List of cancelled Trains : रद्द की जानेवाली ट्रेन

• 12312 कालका-हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस ( 22.02.2025 से 26.02.2025 तक को शुरु होनेवाली यात्रा)

• 12311 हावड़ा-कालका नेताजी एक्सप्रेस ( 22.02.2025 से 26.02.2025 तक को शुरु होनेवाली यात्रा)

• 22308 बीकानेर-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस (22.02.2025, 23.02.2025, 23.02.2025 और)  26.02.2025 को शुरु होनेवाली यात्रा)

• 22307 हावड़ा – बीकानेर सुपर फास्ट एक्सप्रेस ( 24.02.2025 को शुरु होनेवाली यात्रा))

• 12308 जोधपुर – हावड़ा एक्सप्रेस ( 24.02.2025 और 25.02.2025 को शुरु होनेवाली यात्रा)

• 12307 हावड़ा – जोधपुर एक्सप्रेस  22.02.2025, 23.02.2025, 25.02.2025 और 26.02.2025 को शुरु होनेवाली यात्रा)

• 12176 ग्वालियर – हावड़ा चंबल एक्सप्रेस ( 22.02.2025 और 25.02.2025 को शुरु होनेवाली यात्रा)

• 12175 हावड़ा – ग्वालियर चंबल एक्सप्रेस (यात्रा 22.02.2025,25.02.2025 , 23.02.2025 और 26.02.2025 को शुरु होनेवाली यात्रा)

• 22911 इंदौर – हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस ( 22.02.2025 और 25.02.2025 को शुरु होनेवाली यात्रा)

• 22912 हावड़ा – इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस ( 22.02.2025, 24.02.2025 और 27.02.2025 को शुरु होनेवाली यात्रा)

• 12178 मथुरा जंक्शन – हावड़ा चंबल एक्सप्रेस (24.02.2025 को शुरु होनेवाली यात्रा)

• 12177 हावड़ा – मथुरा जंक्शन चंबल एक्सप्रेस (28.02.2025 को शुरु होनेवाली यात्रा)

• 20976 आगरा कैंट।  – हावड़ा चंबल एक्सप्रेस (27.02.2025 से शुरू होने वाली यात्रा)

• 20975 हावड़ा – आगरा कैंट।  चंबल एक्सप्रेस ( 25.02.2025  को शुरु होनेवाली यात्रा)

• 12941 भावनगर टर्मिनस-आसनसोल जं.  पारसनाथ एक्सप्रेस ( 25.02.2025 को शुरु होनेवाली यात्रा)

• 12942 आसनसोल जं.  – भावनगर टर्मिनस पारसनाथ एक्सप्रेस ( 27.02.2025 को शुरु होनेवाली यात्रा)

• 22466 आनंद विहार टर्मिनल-मधुपुर जं.  बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर सुपरफास्ट एक्सप्रेस  26.02.2025 से को शुरु होनेवाली यात्रा)

• 22465 मधुपुर जं.  – आनंद विहार टर्मिनल बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (यात्रा 27.02.2025 को शुरु होनेवाली यात्रा)

• 12321 हावड़ा – मुंबई सीएसएमटी मेल ( 25.02.2025 और 26.02.2025 को शुरु होनेवाली यात्रा)

• 12322 मुंबई सीएसएमटी मेल – हावड़ा – ( 27.02.2025 एवं 28.02.2025 को शुरु होनेवाली यात्रा)

12323 हावड़ा – बाड़मेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (28.02.2025 को शुरु होनेवाली यात्रा)

• 12324 बाड़मेर – हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ( 26.02.2025 को शुरु होनेवाली यात्रा)

• 12495 बीकानेर जंक्शन.  – कोलकाता प्रताप सुपरफास्ट एक्सप्रेस ( 27.02.2025 को शुरु होनेवाली यात्रा)

• 12496 कोलकाता – बीकानेर जंक्शन प्रताप सुपरफास्ट एक्सप्रेस (28.02.2025  को शुरु होनेवाली यात्रा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *