Shatrughan Sinha : उर्दू बहुत ही प्यारी – मीठी जबान
बंगाल मिरर, रेलपार ( आसनसोल ) : ( Asansol Railpar News ) आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा आज आसनसोल के उर्दू अकादमी भवन पहुंचे यहां पर एक पुस्तक का विमोचन किया गया इस मौके पर यहां शत्रुघ्न सिन्हा के अलावा आसनसोल नगर निगम के डिप्टी मेयर वसीम उल हक, पार्षद कहकशां रियाज, गुरमीत सिंह, शकील अनवर के अलावा आसनसोल में उर्दू अकादमी के तमाम सदस्य उपस्थित थे । यहां पर पुस्तक का विमोचन किया गया।




इस मौके पर सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि यह बहुत जरूरी है कि हर भाषा का सही तरीके से विकास हो उर्दू एक बहुत ही प्यारी जबान है मीठी जबान है और इसके विकास के लिए इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन बहुत जरूरी है उन्होंने कहा कि एक समय था जब हिंदी फिल्म उद्योग में वरिष्ठ अभिनेता चाहे वह राजकुमार हो या देवानंद या दिलीप कुमार वह अपने स्क्रिप्ट उर्दू में मंगवाते थे उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र के साथ भी बहुत सी फिल्मों में उन्होंने काम किया है वह भी अपने स्क्रिप्ट उर्दू में ही पढ़ते थे। जबकि उनको उर्दू पढ़ना नहीं आता है लेकिन वह कोशिश करते हैं उन्होंने कहा कि स्वर कोकिला लता मंगेशकर मैं भी काफी कोशिशें के बाद उर्दू उच्चारण पर महारत हासिल की थी।