ASANSOL

Asansol की महिला समेत बंगाल के 5 पर्यटकों की गुजरात में मौत

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News ) गुजरात में घूमने गये पर्यटक  दर्दनाक सड़क हादसे का शिकार हो गये। इस हादसे में आसनसोल की महिला समेत पांच लोगों की मौत हो गई। बताया जाता है रि पर्यटकों की कार अनियंत्रित होकर एक डंपर के पीछे जा घुसी। रविवार दोपहर की घटना में आसनसोल निवासी एक महिला समेत बंगाल के 5 पर्यटकों की मौत हो गयी. चार अन्य घायल हो गये. इस घटना में कार चालक की भीा मौत हो गई. इस घटना में कुल मिलाकर 6 लोगों की मौत हो इई. कार में ड्राइवर समेत 10 लोग सवार थे. मृतक महिला की पहचान आसनसोल के  कोर्ट मोड़ इलाके की रहने वाली शुक्ला चट्टोपाध्याय (57) के रूप में की गई है। इस घटना में घायल हुए चार लोगों में शुक्ला चटर्जी के पति मानवेंद्र चटर्जी भी शामिल हैं. उनकी शारीरिक स्थिति गंभीर है. सोमवार की सुबह देखा गया कि घटना की खबर सुनकर पड़ोसी चटर्जी परिवार के घर के सामने जमा हो गये. पता चला कि शुक्लादेवी का बेटा पहले ही कोलकाता से गुजरात चला गया है।

File photo

हादसा रविवार शाम 4:30 बजे अहमदाबाद-गुजरात राष्ट्रीय राजमार्ग पर लिंबडी के नबी मोरवाड़ गांव के पास हुआ। मृतकों की पहचान देवब्रत मुखर्जी, रीता मुखर्जी, ऋतब्रत मुखर्जी, अनिकेत ता और शुक्ला चटर्जी के रूप में की गई है। मृतकों में देवब्रत, रीता और ऋतब्रत आपस में माता-पिता और पुत्र थे। वे बांकुड़ा के मूल निवासी थे।  देवब्रत नौकरी के कारण परिवार के साथ पूर्वी बर्दवान में रहते थे। एक ही परिवार के सदस्य होने के कारण अनिकेत और शुक्ला उनके रिश्तेदार हैं। मृतक ड्राइवर गुजरात का निवासी था। बताया जाता है कि यह लोग बीते 16 फरवरी को आसनसोल से गुजरात गये थे, वहीं 26 फरवरी को वापस लौटनेवाले थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *