Panagarh Accident Case में हुई गिरफ्तारी
बंगाल मिरर, दुर्गापुर : हुगली जिले के चंदननगर की रहने वाली सुतन्द्रा चटर्जी नामक एक युवती की गाड़ी पलटने से हुई मौत के मामले में वांछित आरोपी पानागढ़ निवासी बबलू यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद से बबलू फरार था। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि की है। मृत युवती के परिजनों का आरोप है कि सुतंद्रा की कार का जिस दूसरी कार ने पीछा किया था, उसमें बबलू यादव और उसके साथी बैठे थे। उनके द्वारा पीछा किये जाने और टक्कर मारे जाने के कारण ही सुतंद्रा की कार पलट गयी थी जिसमें उसकी मौत हो गयी। हालांकि पुलिस ने पहले इस तरह की घटना से इनकार किया था। लेकिन मामले के तूल पकड़ने के बाद अब पुलिस को सच्चाई का पता लगाने के लिए गंभीरता से जांच करते हुए देखा जा रहा है।




बुधवार को खुफिया विभाग के अधिकारियों ने कांकसा थाना पहुंच कर मामले की जांच की थी, अब दूसरे दिन गुरुवार को छह सदस्यीय फॉरेंसिक टीम कांकसा पहुंची। इस टीम में शामिल अधिकारियों ने थाना परिसर में जब्त कर रखी दोनों कारों की जांच की। उनकी फोट लिये और अन्य नमूना संग्रह करने की कोशिश की। इधर पुलिस ने फिर से सुतंद्रा के साथ कार में मौजूद रहे उसके दो साथियों प्रदीप दत्त और मिंटू मंडल का फिर से दुर्गापुर कोर्ट में ले जाकर गुप्त बयान दर्ज कराया है। ये दोनों ही चंदननगर में रहते हैं।
वहीं बबलू के अधिवक्ता का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज से सब सच्चाई सामने आ चुकी है। बबलू अपने अस्वस्थ कर्मी को इलाज लिए बर्दवान मेडिकल कॉलेज गए थे । वहां से लौटते समय उनके कार से इस कर को हल्की खरोच आई थी। इसके बाद युवती द्वारा ही शायद बबलू के कार को पीछा करने को कहा था। जब इस कार को मोड़ा जा रहा था। तभी यह दुर्घटना हुई।