ASANSOL

Yatri Sathi App का उपयोग कर सुरक्षित सफर करें

बंगाल मिरर, आसनसोल :  गुरुवार को आसनसोल दक्षिण ट्रैफिक गार्ड की तरफ से आसनसोल अदालत के निकट पश्चिम बंगाल सरकार के यात्री साथी ऐप को लेकर लोगों को जागरूक किया गया आसनसोल दक्षिण ट्रैफिक  प्रभारी संजय मंडल के नेतृत्व में इस ऐप के बारे में लोगों को बताया गया ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस ऐप का उपयोग करें और सुरक्षित तरीके से सफर कर सकें। 

इस बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए संजय मंडल ने बताया कि पश्चिम बंगाल सरकार की तरफ से यात्री साथी ऐप लॉन्च किया गया है इसके जरिए कोई भी कहीं से भी इस ऐप के जरिए अपने लिए मोटरसाइकिल टैक्सी ऑटो की बुकिंग कर सकता है इस ऐप में जो भी वाहन चालक पंजीकृत हैं उन सभी की जानकारी प्रशासन के पास रहती है इसलिए यह बेहद सुरक्षित माध्यम है जिसका उपयोग करके लोग कहीं पर भी सफर कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के अन्य ऐप के मुकाबले इस ऐप से सफर करने में किराया भी कम लगेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *